अजीबोगरीब: RTI Act के तहत ऑफ‍िस के एसी देखना चाहता था एक्ट‍िव‍िस्‍ट, म‍िला ये जवाब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1363067

अजीबोगरीब: RTI Act के तहत ऑफ‍िस के एसी देखना चाहता था एक्ट‍िव‍िस्‍ट, म‍िला ये जवाब

आरटीआई एक्‍ट‍िव‍िस्‍ट को शक था क‍ि सरकारी दफ्तर में एसी खरीदी में धांधली हुई, इसल‍िए वह खुद ऑफ‍िस के एसी चेक करना चाहता था. उसने जब इस बात के ल‍िए आरटीआई लगाई तो उसे अजीबोगरीब जवाब म‍िला.  

राज्य सूचना आयोग.

स‍िंगरौली: आरटीआई कानून में जानकारी लेने के अलावा निरीक्षण और सैंपल लेने का भी अधिकार भी जनता को मिला है. राज्य सूचना आयोग के सामने एक अजीबोगरीब मामला आया जिसमें आरटीआई आवेदक ने सरकारी कार्यालय में लगे एसी का निरीक्षण मांग लिया. राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने इस प्रकरण में कानूनी स्थिति को स्पष्ट किया कि पारदर्शी व्यवस्था में निरीक्षण का अधिकार कहां तक उपलब्‍ध है.  

कार्यालय में एसी खरीदी के जानकारी मांगी
रीवा के एक आरटीआई आवेदक नीरज शुक्ला ने आरटीआई आवेदन दायर कर सिंगरौली के नगर निगम कार्यालय में एसी खरीदी के जानकारी मांगी. साथ ही उसने एसी के भौतिक निरीक्षण भी मांगा. 

आरटीआई आवेदक को एसी की खरीदी
डिप्टी कमिश्नर नगर निगम सिंगरौली, लोक सूचना अधिकारी ने आरटीआई आवेदक को एसी की खरीदी की जानकारी तो दे दी पर एसी के भौतिक निरीक्षण पर उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया. एसी के निरीक्षण के लिए नीरज शुक्ला ने प्रथम अपीलीय अधिकारी नगर निगम आयुक्त के सामने प्रथम अपील की  तो परेशान होकर नीरज ने एसी की निरीक्षण की मांग को आगे रखते हुए राज्य सूचना आयोग का दरवाजा खटखटा दिया. 

राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह के समक्ष हुई सुनवाई 

द्वितीय अपील की सुनवाई के दौरान आवेदक ने दलील दी कि उन्हें शक है कि जो एसी की खरीदी हुई है उसमें भ्रष्टाचार हुआ है और संबंधित एसी में से कुछ विभाग द्वारा खरीदे ही नहीं गए इसीलिए वे स्वयं शासकीय कार्यालय में जाकर हर एसी का भौतिक निरीक्षण करना चाहते हैं. सुनवाई में जब डिप्टी कमिश्नर से राहुल सिंह ने उनका पक्ष जाना तो उन्होंने कहा कि RTI आवेदन के निराकरण के समय निरीक्षण वाले बिंदु पर उनसे चूक हो गई और उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया पर वह वे निरीक्षण के लिए तैयार हैं, जब भी आवेदक आ जाएं, वे निरीक्षण करवा देंगे.  

शासकीय कार्यालय में जाकर एसी के निरीक्षण का अधिकार नहीं
राज्य सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने मामले की सुनवाई में फैसला सुनाते हुए बताया कि सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 2 J में सूचना का अधिकार की विवेचना है. इसी धारा की उपधारा (i) के तहत निरीक्षण का अधिकार भी आम जनता को मिला हुआ है. धारा 2 J (i ) में लिखा है क‍ि कार्य, दस्तावेज, अभिलेखों का निरीक्षण.  इसकी विवेचना करते हुए राहुल सिंह ने यह स्पष्ट किया की एसी या कोई अन्य वस्तु कार्य की परिभाषा में नहीं आती है. सिंह ने कहा कि कार्य का मतलब कोई किया हुआ कार्य है या निर्मित कार्य है.  ऐसी स्थिति में आम जनता के पास शासकीय कार्यालय में जाकर एसी के निरीक्षण का अधिकार नहीं है.  सिंह ने स्पष्ट  किया कि एसी के निरीक्षण का आदेश सूचना आयोग आरटीआई अधिनियम के अधीन नहीं दे सकता है.  

न‍िरीक्षण के ल‍िए ये है न‍ियम 
राज्य सूचना आयोग ने आवेदक को सलाह दी कि अगर उन्हें शक है कि एसी की खरीदी में भ्रष्टाचार हुआ है तो सभी दस्तावेज खरीदने संबंधित उनको आरटीआई के तहत उपलब्ध करा दिए गए हैं और ऐसी स्थिति में वह अपनी शिकायत अन्य भ्रष्टाचार निरोधी एजेंसी के सामने  भ्रष्टाचार की जांच करवा सकते हैं. 

दबंगोंं ने बाबा रामपाल की पूजा का बनाया दबाव, मह‍िला नहीं मानी तो लाठ‍ियों से जमकर पीटा

 

Trending news