vastu tips for negative energy: यदि आपका घर वास्तु के अनुरूप नहीं बना है, जिसके चलते घर में वास्तुदोष है और परिवार में हमेशा कलह की स्थिति बनी रहती है तो आप इन उपायों को अपनाकर अपने घर के वास्तुदोष दूर कर सकते हैं.
Trending Photos
Vastu Tips For Home: ज्योतिषशास्त्र के अनुसार वास्तु बहुत महत्वपूर्ण होता है. बताया जाता है, जो घर वास्तु के अनुसार बने होते हैं. उन घरों में कभी दुख-क्लेश नहीं होता है. वास्तुशास्त्र के अनुसार जिन घरों को ग्रह व दिशा के अनुकूल नहीं बनाया जाता है, उन घरों में वास्तु दोष रहता है. जिससे घर में आर्थिक तंगी, दुख-दर्द और अन्य तरह की परेशानी बनी रहती है. ये भी बताया जाता है कि वहां पर मां लक्ष्मी का निवास नहीं रहता है और परिवार में विवाद बना रहता है. ऐसे में आप इन वास्तु उपायों को अपनाकर घर में खुशहाली ला सकते हैं. आइए जानते हैं इन वास्तु उपायों के बारे में...
वास्तु दोष दूर करने के उपाय
बाथरूम व किचन में इन बातों का रखें ध्यान
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किचन और बाथरूम का दरवाजा आमने-सामने नहीं होना चाहिए. ऐसा होने पर घर में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए दोनों के बीच में पर्दा डाल देना चाहिए या पार्टीशन कर सकते हैं. इससे वास्तु दोष कम होता है.
ये भी पढ़ेंः Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर इस विधि से करें स्नान-दान, मिलेगा 10 हजार अश्वमेध यज्ञ का फल
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)