MP में अगले चार दिनों तक होगी तेज बरसात, आज इन 27 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2394297

MP में अगले चार दिनों तक होगी तेज बरसात, आज इन 27 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने जा रहा है, जिससे अगले 4 दिनों तक झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. आज गुरुवार को मौसम विभाग ने 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानिए आज आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम-  

mp weather news

Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. सावन बीत जाने के बाद अब भादौ के महीने में भी अच्छी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा एक नया स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिससे पूरे प्रदेश में तेज पानी गिरने की संभावना है. 

MP में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को ग्वालियर, मुरैना, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, रायसेन, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, छतरपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर और शहडोल में तेज बारिश हो सकती है.

अगले 4 दिनों तक तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 4 दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई है. 24 और 25 अगस्त को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम और सागर संभाग के 31 जिलों के लिए भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक  स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने की संभावना है. 

लबालब भरे ताल-तलैया
मध्य प्रदेश में लगातार अच्छी बारिश होने के कारण प्रदेश डैम और तालाब लबालब भरे हुए हैं. कई जिलों में कुछ इलाके जलमग्न हैं और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. 

ये भी पढ़ें-  लड्डू गोपाल को बेहद प्रिय है धनिया पंजीरी, जन्माष्टमी पर भोग के लिए जानें आसान रेसिपी

बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. बुधवार को इंदौर, उज्जैन, दमोह, सागर, इंदौर, छिंदवाड़ा, इटारसी, आगर-मालवा, विदिशा, शाजापुर समेत कई जिलों में अच्छी बारिश हुई. 

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 12 IAS अफसरों के ताबदले, पहले बदले थे 47 अधिकारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news