रायपुर दक्षिण सीट पर फिर खिला कमल, कांग्रेस को मिली करारी हार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2528065

रायपुर दक्षिण सीट पर फिर खिला कमल, कांग्रेस को मिली करारी हार

CG Assembly by-Election Results 2024-छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. इस सीट पर एक बार फिर से कमल खिला है. बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी ने कांग्रेस के आकाश शर्मा को बड़े अंतर से हराया है. बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने जमकर खुशियां मनाई है. 

 

रायपुर दक्षिण सीट पर फिर खिला कमल, कांग्रेस को मिली करारी हार

Chhattisgarh Vidhan Sabha Chunav 2024 Parinam-रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर जीत हासिल की है. इस सीट पर बीजेपी की सुनील सोनी ने कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का 46 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. बीजेपी की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है, तो वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं में सन्नाटा पसरा हुआ है. कांग्रेस के आकाश शर्मा मतगणना में पहले राउंड से ही पीछे रहे. सुनील सोनी को कुल 89,220 वोट मिले वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 43, 053 वोट मिले.

उपचुनाव में कांग्रेस को उन वार्डों में भी हार का सामना करना पड़ा है जहां कांग्रेस के दिग्गज नेता रहते हैं. कांग्रेस की हार के बाद पार्टी की एकजुटता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. 

कौन है सुनील सोनी 
सुनील सोनी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत एबीवीपी से की थी. छात्र राजनीति के बाद पहली बार पार्षद बने, इसके बाद 2003 से 2007 तक रायपुर में मेयर रहे. सुनील सोनी ओबीसी वर्ग से आते है. साल 2019 में रायपुर सीट से बीजेपी से सांसद चुने गए. सोनी आरएसएस से  जुड़े रहे हैं, इसलिए आरएसएस में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है. उन्होंने पहली बार रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ताल ठोकी और बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. 

BJP का गढ़ रही है सीट 
बता दें की रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी की गढ़ मानी जाती है. यह सीट एक अभेद्य किला है जिसे जीतना आसान नहीं है. बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल इस सीट से आठ बार के विधायक रहे हैं. उनका इस इलाके में दबदबा माना जाता है. उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी. बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल के करीबी और पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया था. सीट पर बृजमोहन अग्रवाल को दबदबा उनकी साख का विषय बन गया था. इसलिए जमकर ताकत झोंकी और सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर दर्ज की.

सीट का इतिहास 
यह सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी. .रायपुर में पहले 2 विधानसभा सीटें थी जिनकर कांग्रेस का कब्जा था. साल 1990 में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल यहां से चुनाव लड़े और पहली बार यह सीट जीतकर बीजेपी के खाते में डाली. उसके बाद बृजमोहन अग्रवाल लगातार यहां से चुनाव जीतते चले गए. कांग्रेस ने उनके सामने कई दिग्गजों को मैदान में उतारा लेकिन चुनाव नहीं जीत पाए. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की थी. 

अब विधानसभा में यह है संख्या 
छले साल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 90 में से 54 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एक सीट जीती थी. उपचुनाव के बाद बीजेपी के पास विधानसभा में 55 सीट, कांग्रेस के पास 35 और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पास एक सीट है. 

Trending news