Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव 2024 का उत्सव शुरू हो गया है, अगले तीन दिनों तक राजधानी रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में यह कार्यक्रम होगा.
Trending Photos
छत्तीसगढ़ में इस बार राज्य का स्थापना दिवस 'छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024' के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान राजधानी रायपुर से लेकर छत्तीसगढ़ के दूसरे सभी जिलों में तीन दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे. राजधानी रायपुर में भी तीन दिन तक अलग-अलग कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम की शुरुआत में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि बने, जहां उन्होंने नगाड़ा बजाकर 'छत्तीसगढ़ राज्योत्सव' का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय समेत दूसरे सभी नेताओं ने उनका स्वागत किया, सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में संगे भाई जैसा रिश्ता है.
रायपुर आएंगे ये कलाकार
रायपुर में आने वाले तीन दिनों तक जश्न होगा. इस दौरान बॉलीवुड के कलाकार भी आयोजन में शामिल होंगे, जबकि स्थानीय कलाकार भी अपनी-अपनी प्रस्तुति देंगे. 4 नवंबर को सिंगर शान रायपुर में प्रस्तुति देंगे, शान का कार्यक्रम रात 8 बजे होगा. वहीं 5 नवंबर को प्लेबैक सिंगर नीति मोहन रात में 8 बजकर 30 मिनट पर अपना जलवा बिखेरी. इसके अलावा 6 नवंबर को रात में 8 बजकर 45 मिनट से इंडियन आइडल फेम पवनदीप और अरूनिता का शो शुरू होगा , वहीं लोकनृत्य की झलकियां, ऑक्रेस्टा, क्षेत्रीय नृत्य और संगीत का जलवा भी देखने को मिलेगा.
रायपुर में बस का नहीं लगेगा किराया
वहीं रायपुर से राज्योत्सव स्थल तक लोगों के आने जाने के लिए फ्री में बसें चलाई जा रही हैं, यह बसे 4 से 6 नवंबर तक रायपुर में चलेगी. यह बसे दोपहर तीन बजे से लेकर रात 9 बजे तक तूता नवा रायपुर के लिए रवाना होंगी और फ्री में ही वापस लाएगी. ताकि लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. बता दें कि यह पूरा आयोजन नवा रायपुर में हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः CG Police भर्ती का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, 4 स्टेप्स में हाथ में होगा कागज
छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास हो रहा: सीएम मोहन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास हो रहा है. पूर्ववर्ती सरकारों ने बहुत छोटे मन से काम किया है, पहले के समय में लोगों को अनाज नहीं मिलता था, कष्ट थे. लेकिन हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने यहां के सारे संकटों का समाधान निकाला और उनके नेतृत्व में ही छत्तीसगढ़ राज्य का उदय हुआ. छत्तीसगढ़ आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि यहां का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से भी है. इसलिए भगवान कृष्ण से जुड़े स्थलों का विकास छत्तीसगढ़ में भी हो इसके लिए मैंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बात की है. हम दिशा में भी तेजी से काम करेंगे. सीएम मोहन ने इस दौरान कलाकारों की तारीफ भी और नगाड़ा बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम मोहन का स्वागत करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सगे भाई की तरह हैं. भले ही छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से अलग होकर बना है, लेकिन हमारे प्रेम कभी भी कम नहीं हुए हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रेम हमेशा अटूट रहेगा. कार्यक्रम का समापन 6 नवंबर को होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनगड़ शामिल होंगे.
ये भी पढ़ेंः थूक कांड करने वालों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री , कुंभ में एंट्री को लेकर क्या बोले?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!