CG Police भर्ती का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, 4 स्टेप्स में हाथ में होगा कागज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2499989

CG Police भर्ती का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, 4 स्टेप्स में हाथ में होगा कागज

Chhattisgarh Police Constable Recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के 5,967 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कर रही है. छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी.

CG Police भर्ती का एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, 4 स्टेप्स में हाथ में होगा कागज
CG Police Constable Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड आजं 4 नवंबर, 2024 को जारी किए जाएंगे. छत्तीसगढ़ पुलिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) और दस्तावेज सत्यापन (डीवी) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगी.
 
सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को पीईटी, पीएसटी, डीवी की तारीख और समय तथा परीक्षा स्थल का विस्तृत पता मिलेगा. छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल के 5,967 पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कर रही है. छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल पीईटी, पीएमटी और डीवी 16 नवंबर को रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में निर्धारित स्थानों पर आयोजित की जाएगी.
 
 
आसान स्टेप में डाउनलोड करें सीजी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2024
 
1. सबसे पहले पर बाउजर पर सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं.
2. भर्ती पृष्ठ पर जाएं और नोटिस बोर्ड पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक को खोलें.
3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4. सबमिट करें और सीजी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
 
 
एडमिट कार्ड डाउनलोड होने पर करें ये काम
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन दिए गए निर्देशों की जांच करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जांच करें. उन्हें परीक्षा स्थल का पता भी सुनिश्चित करना चाहिए. उम्मीदवारों को यह चेक करना चाहिए कि उनके व्यक्तिगत विवरण, जैसे नाम, फोटो और हस्ताक्षर सब कुछ ठीक हैं. ताकि उन्हें शारीरिक परीक्षण के दिन किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. अगर एडमिट कार्ड पर किसी भी तरह गलती है तो उसकी तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए. 

छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi  हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड

Trending news