छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगें 17150 करोड़ रुपए, चावल का कोटा बढ़ाने की भी मांग
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2525293

छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से मांगें 17150 करोड़ रुपए, चावल का कोटा बढ़ाने की भी मांग

Chhattisgarh Rice Quota: छत्तीसगढ़ ने केंद्र सरकार से केंद्रीय पूल में चावल का कोटा बढ़ाए जाने की मांग की है, छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री दयालदास बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की थी. 

छत्तीसगढ़ ने चावल का पूल बढ़ाने की मांग

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्रीय पूल में चावल का कोटा बढ़ाने की मांग की है. इस मामले में गुरुवार को खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की थी. मंत्री ने प्रदेश की खाद्य और टैक्स के संबंध में अपनी जरूरतें बताईं है, जिसमें मुख्य रूप से बघेल ने पूल में चावल का कोटा बढ़ाने के अलावा NFSA के बकाया 17,150 करोड़ रुपए भी मांगें हैं. बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ने भी सहमति दे दी है. छत्तीसगढ़ में इस बार भी चावल का बंपर उत्पादन होने की उम्मीद है, वहीं छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी भी शुरू हो गई है. 

छत्तीसगढ़ 160 लाख टन धान खरीदी का अनुमान 

मंत्री दयालदास बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 160 लाख टन धान खरीदी का अनुमान है. इसके अलावा मंत्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया है, उन्होंने बताया कि वह धान खरीदी का अवलोकन करने छत्तीसगढ़ आएंगे. 160 लाख टन धान खरीदी के बाद लगभग 107.20 लाख टन कस्टम मिलिंग से चावल निकलेगा. जिसमें 93 लाख टन केंद्रीय पूल और 12.20 लाख टन राज्य पूल शामिल हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार चावल का पूल बढ़ाने की मांग की है. क्योंकि फिलहाल छत्तीसगढ़ को केंद्रीय पूल में 70 लाख टन कस्टम मिलिंग चावल की अनुमति दी गई है. 

बकाया 17150 करोड़ रुपए भी मांगें 

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सरकार का खाद्य सब्सिडी दावा, फोर्टिफाइड चावल और एनएफएसए मार्जिन का बकाया 17,150 करोड़ रूपए है, सरकार ने इसे भी राज्य सरकार को देने का आग्रह किया है. जिस सहमति बन गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ सरकार को यह पैसा भी मिल जाएगा. क्योंकि फिलहाल राज्य में धान की खरीदी तेजी से हो रही है. 

छत्तीसगढ़ में धान का बंपर उत्पादन 

छत्तीसगढ़ में फिलहाल धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है, राज्य के सभी जिलों में धान की खरीदी हो रही है. ऐसे में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल की केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से यह मुलाकात अहम मानी जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़, 10 माओवादियों के ढेर होने की खबर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news