छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़, 10 माओवादियों के ढेर होने की खबर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2525176

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों से बड़ी मुठभेड़, 10 माओवादियों के ढेर होने की खबर

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें 10 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आई है. 

मुठभेड़ में ढेर हुए 10 नक्सली

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराा गया है, वहीं मौके से पुलिस के जवानों को तीन ऑटोमैटिक समेत कई हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी, जिसके बाद लगातार गोलीबारी होती रही. क्योंकि कल ही उड़ीसा के रास्ते नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में दाखिल होने जानकारी पुलिस को मिली थी. जानकारी मिलने के बाद डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने निकली थी. 

सुकमा एसपी ने की मुठभेड़ की पुष्टि 

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा जिले के एसपी किरण चव्हाण ने की है. उन्होंने 10 नक्सलियों के मारे जाने की बात कही है. जिसे पुलिस के लिए बड़ी सफलता बताया है. पुलिस का कहना है कि जब तक मौके पर मौजूद जवान वापस नहीं लौटते तब तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाएगी, जवानों की वापसी के बाद ही पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी है, जबकि सुरक्षाबल भी अलर्ट पर चल रहे हैं. 

ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ आए थे नक्सली 

दरअसल, सुरक्षाबलों को इस बात की जानकारी मिली थी कि नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ में आने वाले हैं, जहां भेज्जी के जंगलों में उन्होंने अपना ठिकाना बनाया है, पूरी जानकारी पुष्टि होने के बाद पुलिस के जवान मौके पर निकल गए. जहां मौके पर पहुंचते हैं नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ शुरू हुई थी. इससे पहले भी जवानों ने एक नक्सली को ढेर किया था. फिलहाल बताया जा रहा है कि बड़ी संख्या में नक्सली ओडिशा के रास्ते छत्तीसगढ़ बॉर्डर में घुसे हैं, ऐसे में सुरक्षा बल और बस्तर टाइगर्स  फोर्स भी अलर्ट मोड पर है. 

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ को लेकर पुलिस फोर्स भी अलर्ट पर है. फिलहाल मामले की और जानकारी जुटाई जा रही है. बता दें कि सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में लगातार माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. 

ये भी पढ़ेंः धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में पहुंचे खेसारी लाल, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही ये बात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news