Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में आज सर्वे का 21वां दिन है. आज सर्वे की टीम सुबह 8 बजे से ही भोजशाला पहुंच गई. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्ष मौजूद हैं.
Trending Photos
Dhar Bhojshala ASI Survey: आज पूरे देश में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है. वहीं त्योहार के बीच धार में भोजशाला सर्वे का आज 21वां दिन है. ईद के दिन भी भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे जारी है. सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू होगा. वहीं 20वें दिन करीब 9 घंटे सर्वे दोनों पक्षकारों की मौजूदगी में टीम ने काम किया.
गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डिगिंग (उत्खनन) और GPS व GPR तकनीक के साथ ही कार्बन डेटिंग तथा अन्य कई आधुनिक तकनीकों से भोजशाला का सर्वे किया जा रहा है.
हिंदू पक्षकार ने क्या कहा?
वहीं 20वें दिन हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर दिन की तरह ही आज भी सर्वे का काम जारी रहा. त्योहारों की वजह से अधिकारियों की संख्या कम थी और मजदूर भी कम थे. इसलिए सर्वे का काम में गति नहीं था.
क्या कह रहा हिंदू-मुस्लिम पक्ष
गौरतलब है कि मंगलवार को भोजशाला में सर्वे के दौरान गोमुख मिला था, जिसके बाद हिंदू पक्ष ने खुशी जताई थी. वहीं मुस्लिम पक्ष ने कहा कि दरगाह के पास अरबी, फारसी के कई शिलालेख मिले हैं, जो हमारे दावे की पुष्टि करते हैं.
20 दिन के सर्वे में क्या हुआ?
- भोजशाला को अंदर बाहर नापा गया (मतलब लम्बाई-चौड़ाई) का मेजरमेंट मिलाया गया.
- भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सेम्पल लिए गए
- खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सेम्पल लिए गए. जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सकें.
- भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों कों रिकॉर्ड किया. उनके सबूत लिए.
- भोजशाला के बाहरी हिस्से में अबतक 6 गड्डे खोदे गए, गड्डे से मिट्टी और पत्थर निकाले गए.
- भोजशाला की नींव की खुदाई की जा रही, जिससे भोजशाला की उम्र का पता चल सके.
- भोजशाला के बाहर कमाल मौला मज्जिद का भी सर्वे किया गया.
- भोजशाला के बाहर कब्रिस्तान के सामने भी मार्किंग की गई.
- भोजशाला की छत कों नापा गया.
- कुल 14 से ज्यादा जगह चिन्हित की गई, जहां खुदाई होना है
- भोजशाला के गर्भगृह के पीछे पिलर बेस मिला
- सरस्वती कूप यानी अकलकुईया का सर्वे किया गया, पानी के लेवल की मार्किंग की गई
- टीम कूप के अंदर भी उतरी
- भोजशाला के पिछले हिस्से में 3 सीढ़ियां मिली.
- भोजशाला की बाहरी दिवार पर गौमुख मिला.
- आज सुबह 8 बजे से 21वें दिन का सर्वे करेगी टीम.
रिपोर्ट - कमल सोलंकी