Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर आय दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज मेरठ से सामने आया है, जिसमें एक दूल्हा घोड़ी और बारात छोड़कर ट्रक के पीछे लटक गया. इस वीजियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.
Trending Photos
Meerut Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दूल्हा चलते हुए ट्रक पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ का है. यह नाटकीय घटनाक्रम उस वक्त शुरू हुआ जब एक बारात गुजरने के दौरान हुआ एक व्यक्ति ने दूल्हे की नोटों की माला से एक 500 रुपये का नोट निकाल लिया और मौके से भाग गया.
घुड़चढ़ी की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा मंदिर जा रहा था, लेकिन उसने रस्में बीच में ही छोड़ दीं और चोर का पीछा करने लगा. भागने की कोशिश में आरोपी एक चलती हुई लोडर ट्रक में चढ़ गया. दूल्हा भी ट्रक की खिड़की से चिपक गया और उसका पीछा करने लगा. जब ड्राइवर ने गाड़ी रोकने से मना कर दिया, तो दूल्हा गाड़ी से चिपका रहा और गाड़ी तेजी से आगे बढ़ गई, जिससे वहां मौजूद लोगों का ध्यान उसकी ओर गया.
सड़क पर फिल्मी ड्रामा
परिवार के सदस्य और बाराती भी चोर का पीछा करने लगे. आखिरकार ट्रक को रोकना पड़ा और गुस्साए दूल्हे ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर ड्राइवर पर आरोपी सझकर हमला कर दिया. एक राहगीर ने इस पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में एक इमारत दिखाई दे रही है जिस पर "नमस्ते मेरठ" लिखा हुआ है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ट्रक मालिक ने दी ये सफाई
इधर, ट्रक मालिक मनीष सहगल ने इस मामले में अलग ही बात कही. सहगल के अनुसार, उनके ड्राइवर जगपाल को अपने पीछे हो रहे हंगामे के बारे में पता नहीं था. उन्होंने दावा किया कि दूल्हे ने आरोप लगाया कि ट्रक ने सड़क पर उन्हें टक्कर मार दी, जिसके कारण नाटकीय ढंग से उनका पीछा किया गया. सहगल ने आगे आरोप लगाया कि दूल्हे और उसके साथियों ने ड्राइवर पर हमला किया, जबकि उसका चोरी हुए नोट से कोई संबंध नहीं था.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!