CBSE Class 10th and 12th Result Highlights: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 13 मई को 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र www.cbse.nic.in, results.cbse.nic.in, www.results.nic.in के अलावा UMANG App पर cbse result चेक कर सकते हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.
Trending Photos
CBSE 10th and 12th Class Result Highlights: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 13 मई को 10वीं और 12वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं का रिजल्ट 87.98% रहा है, जबकि 10वीं का रिजल्ट 93.60% रहा है. लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 12वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज लगभग 91.52% और लड़कों का 85.12% रहा है. इस साल हायर सेकेंडरी में देश का त्रिवेन्द्रम जिला टॉप पर रहा है. इसके इलावा 12वीं की तरह ही 10वीं में भी लड़कियों ने 94.75 प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया है, जबकि लड़कों का प्रतिशत 92.71 फीसदी रहा.