Mausam Samachar: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP-CG Weather Update) के भी मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. दोनों राज्यों में कोहरे और सर्द हवाओं ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. आज प्रदेश का हाल कैसे रहेगा जानते हैं.
Trending Photos
MP Weather Update: मध्य प्रदेश (MP News) के मौसम में लगातार उतार- चढ़ाव देखा जा रहा है. राजधानी भोपाल में कोहरे का येलो अलर्ट ( Cold Yellow Alert) घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्वालियर और दतिया जिले में कहीं-कहीं कोल्ड डे का अलर्ट घोषित किया गया है. जबकि छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Mausam Samachar) के मौसम की बात करें तो यहां के कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा यहां पर भी लोगों को गलन महसूस होगी.
आज का मौसम
मध्य प्रदेश पिछले कई दिनों से कोहरे की चपेट में है. हालांकि राजधानी में थोड़ा सा कोहरा छटा लेकिन गलन अब भी महसूस हो रही है. इसके अलावा ग्वालियर और दतिया जिले में कहीं-कहीं कोल्ड डे का अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही साथ मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल, सागर संभागों के जिलों में, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, रीवा, जबलपुर, मंडला, सीहोर, भोपाल, मंदसौर और नीमच जिले में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरे का येलो अलर्ट घोषित किया है. जबकि छिंदवाड़ा सिवनी, बालाघाट, अलीराजपुर, झाबुआ, बैतूल, खंडवा, बुरहानपुर, इंदौर और रतलाम जिले में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकता है.
किसानों में डर
लगातार बदलते मौसम की वजह से किसानों में काफी ज्यादा डर का माहौल है. किसानों की फसलों पर पाला पड़ने का संकट मंडराने लगा है. बता दें कि इस समय प्रदेश भर में आलू चना और मटर की खेती हो रही है. जिसके लिए कोहरा काफी ज्यादा नुकसान दायक है.
ये भी पढ़ें: Health Tips: सर्दियों में रोजाना खाएं ये फल, रहेंगे एकदम फिट, जानें
छत्तीसगढ़ का मौसम
छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो आज प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. घने कोहरे की वजह से जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित होगा. इसके अलावा प्रदेश में कहीं- कहीं पर रिमझिम बारिश की भी स्थिति बन सकती है इसकी वजह से लोगों को और ज्यादा गलन महसूस होगी. आने वाले 2-3 दिन तक प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जिसके वजह से आवागमन में लोगों को दिक्कते होंगी.