Manendragarh Tourism: बारिश के मौसम में मनेंद्रगढ़ जिले के अमृतधारा झरना को देखने पर्यटकों की भारी भीड़ जुट रही है, यहां का नजारा देखते ही बन रहा है.
बारिश के मौसम में अमृतधारा झरना बेहद खूबसूरत लग रहा है, दूर खड़े होकर ऊपर से नीचे की तरफ गिरता पानी लोगों के लिए मनमोहक लग रहा है.
यहां पर लगातार पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है, हालांकि डेंजर जोन मे कई पर्यटक सेल्फी ले रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने यहां सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
यहां का ड्रोन से लिया गया शॉट अमृतधारा की खूबसूरती दिख रहा है, जिससे यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, शनिवार और रविवार को भी यहां भीड़ जुट रही है.
लगातार बारिश की वजह से वॉटरफॉल के आसपास हरियाली भी हो गई है, ऐसे में ऊपर से गिरता पानी और आसपास की हरियाली यहां मन को सुकून देती है.
बारिश की वजह से सुबह से लेकर शाम तक यहां सुंदर नजारा देखने को मिलता है, झरने की आवाज दूर से ही सुनाई दे रही है.
छत्तीसगढ़ के लगभग सभी झरने इन दिनों सुंदर दिख रहे हैं, ऐसे में यहां पर्यटकों की भीड़ लग रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़