Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1995851
photoDetails1mpcg

Cricket Rule: एक बॉल में दो बल्लेबाज कैसे हो सकते हैं आउट, जानिए क्रिकेट के इस अनोखे नियम के बारें में

क्रिकेट का खेल भारत में बच्चा बच्चा पसंद करता है. इस खेल में एक टीम गोला फेकती है तो दूसरे टीम गोला को मारकर रन बनाती है. 

क्रिकेट

1/6
क्रिकेट

क्रिकेट का खेल भारत में बच्चा बच्चा पसंद करता है. इस खेल में एक टीम गोला फेकती है तो दूसरे टीम गोला को मारकर रन बनाती है. 

 

आउट करने के तरीके

2/6
आउट करने के तरीके

क्रिकेट में बैटर को आउट करने के कई तरीके हैं जैसे बोल्ड, पगबाधा, कैच आउट, स्टांपिंग. लेकिन एक गेंद में दो खिलाड़ी कैसे आउट हो सकते हैं?

1 गेंद में 2 खिलाड़ी आउट

3/6
1 गेंद में 2 खिलाड़ी आउट

जी हां क्रिकेट में आउट होने का एक ऐसा नियम भी है जो केवल एक बार ही उपयोग में आया वो भी वन डे विश्व कप 2023 में, तब 1 गेंद में 2 खिलाड़ी भी आउट हुए.

क्रिकेट का नियम नंबर 31

4/6
क्रिकेट का नियम नंबर 31

क्रिकेट का नियम नंबर 31 है जिसके तहत 1 बॉल में 2 खिलाड़ी आउट हो सकते हैं. दरअसल टाइम आउट से भी किसी खिलाड़ी को आउट किया जा सकता है.

 

क्या है नियम

5/6
क्या है नियम

इस नियम के तहत यदि कोई खिलाड़ी आउट होता है या रिटायर्ड होता है तो अगले 3 मिनट के अंदर नए खिलाड़ी को क्रीज में आकर गेंद खेलने के लिए तैयार होना होता है.

एकलौते शिकार

6/6
एकलौते शिकार

वर्ल्ड कप 2023 में इस नियम के पहले और एकलौते शिकार हुए श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज. मैच बांग्लादेश देश के खिलाफ था जब एक खिलाड़ी आउट होकर जाता है लेकिन एंजेलो मैथ्यूज 3 मिनट के अंदर क्रीज में नहीं आ पाते. और उन्हें आउट करार दे दिया जाता है.