अब बाबा महाकाल के दरबार में लड्डू के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन? जानिए क्या है मंदिर का नया सिस्टम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2540012

अब बाबा महाकाल के दरबार में लड्डू के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन? जानिए क्या है मंदिर का नया सिस्टम

Mahakaleshwar Mandir News: महाकालेश्वर मंदिर में लड्डू प्रसाद काउंटर वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ किया गया है. इससे श्रद्धालुओं को प्रसाद के लिए लंबी-लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. 

अब बाबा महाकाल के दरबार में लड्डू के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन? जानिए क्या है मंदिर का नया सिस्टम

Ujjain Baba Mahakal Temple: उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के भक्तों के लिए अच्छी खबर आई है. अब बाबा महाकाल के भक्तों को प्रसाद के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. महाकाल मंदिर की तरफ से प्रसाद वितरण के लिए एटीएम जैसी मशीन लगाई गई है. इस नई व्यवस्था का लोकार्पण रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा और सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया.

जानिए कैसे करेगा काम?
बता दें कि प्रसाद वितरण के इस नए सिस्टम के लागू हो जाने से बाबा महाकाल का दरबार देश का पहला ऐसा मंदिर बन गया है, जहां प्रसाद के लिए एटीएम जैसी मशीन लगाई गई है. इस मशीन में क्यूआर कोड सिस्टम सेट किया गया है. जिसके तहत भक्तों को डिस्प्ले पर दिख रहे पैकेट को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद अपने मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन करके भुगतान करना होगा. भुगतान होते ही भक्तों को ऑटोमेटिक मशीन से प्रसाद मिल जाएगा. 

डिस्पले पर भक्तों को 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम समेत अलग-अलग वजन में लड्डू के पैकेट दिखेंगे. जिसे सेलेक्ट करने के बाद क्यूआर कोड पर पेमेंट करना होगा. इसके बाद श्रद्धालु को वेंडिंग एटीएम से चुना गया प्रसाद प्राप्त हो जाएगा. मंदिर प्रशासक के अनुसार, दो-तीन दिन में आम श्रद्धालुओं को यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी. प्रसाद वितरण के लिए जो ऑटोमेटिक मशीनें मंगाई गई है, वो मशीनें कोयंबटूर में बनाई गई हैं.

ऐसे प्राप्त करें प्रसाद
इस सुविधा के लागू हो जाने से अब भक्तों को प्रसाद के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ेगी. भक्त क्यूआर कोड स्कैन करके मशीन से लड्डू प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे. इस नई तकनीक से भक्तों का समय भी बचेगा. महाकाल मंदिर प्रशासन की तरफ से यह सुविधा श्रद्धालुओं के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए की गई है. इस सुविधा के लागू होने से साद वितरण की प्रक्रिया तेज और सुविधाजनक हो जाएगी. खासकर उस वक्त जब मंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ होती है. भक्त डिस्प्ले पर प्रसाद के पैकेट का चयन करेंगे, इसके बाद मोबाइल के जरिए पेमेंट कर, तुरंत प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- बचपन का प्यार भूल युवती ने 2 महीने में की 2 कोर्ट मैरिज! जानिए अब किसके साथ रहेगी प्रेमिका

जेपी नड्डा ने किया लोकार्पण
मंदिर परिसर में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा स्थापित लड्डू प्रसाद काउंटर वेंडिंग एटीएम मशीन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सपरिवार बाबा महाकाल का दर्शन भी किए.

Trending news