CM Shivraj Singh on INDIA: विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम बदल गया है. बेंगलुरु में हुई बैठक में कांग्रेस समेत 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' (Indian National Developmental Inclusive Alliance) रख लिया है. विपक्ष के नाम में बदलाव को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने निशाना साधते हुए एक सवाल किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शंस देखने को मिले. CM शिवराज ने ट्वीट किया- 'बबूल' ने अपना नाम 'गुलाब' रखा है! I.N.D.I.A. वाले बाबा से यही पूछना था कि क्या अब 'गुलाब' से 'खुशबू' आयेगी? इस पर एक यूजर ने लिखा- पहले आप बताओ आपका कमल का फूल कांटों से क्यों भरा है, जो कांटे 2014 से सिर्फ देश की जनता को चुभ रहे हैं ... पूछता है भारत... वहीं, एक यूजर ने लिखा- एक पुरानी कहावत है, नाम बदल लेने से फितरतें नहीं बदलती है. एक यूजर ने कहा- गधे का नाम शेर रखने से वो शेर नही कहलाता ... जबकि दूसरे यूजर ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- जैसे कभी पटवारी तो कभी व्यापम.