Mahesh Jatav: दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में एक सामाजिक कार्यकर्ता जिसका नाम महेश जाटव है पानी की टंकी पर चढ़ गया है. सुबह करीब छह बजे महेश जाटव पानी की टंकी पर चढ़ गया था. सूचना के बाद करीब 8:00 बजे प्रशासन के अधिकारी पहुंचे और बातचीत की, लेकिन महेश जाटव अभी भी अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पानी की टंकी के ऊपर डटे हुए हैं. प्रशासन लगातार समझाइश दे रहा है, लेकिन महेश जाटव पानी की टंकी के ऊपर खड़े हैं.जबकि प्रशासन के आला अधिकारी पानी की टंकी के नीचे खड़े हैं. स्थानीय थाना प्रभारी सहित तहसीलदार से लेकर एसडीएम तक बदल रहे हैं, लेकिन महेश जाटव ने अभी तक पानी की टंकी से नीचे उतरने का मन नहीं बनाया है. यह नजारा इंदरगढ़ शहर के निवासी भी देख रहे हैं. महेश जाटव की पहली मांग है कि अंबेडकर पार्क से अतिक्रमण हटवाया जाए. हाई कोर्ट के आदेश पर अमल होना है. नाली निर्माण व साफ-सफाई की भी समस्या है. ऐसे में महेश जाटव काफी समय से प्रशासन को 6 सूत्रीय ज्ञापन दे रहे थे. जिस पर वो कार्रवाई चाहते हैं. संवाददाता ने पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर बात की.