ध्यान रखें! किचन में नहीं करें ये काम, नहीं तो हो सकती है लक्ष्मी नाराज

Zee News Desk
Sep 29, 2024

Vastu Tips

रसोई में कुछ कामों को करने से लक्ष्मी नाराज हो जाती है. आइए जानते हैं कि कौनसे काम रसोई में नहीं करने चाहिए.

देवी अन्नपूर्णा

घर की रसोई में मां अन्नपूर्णा का स्थान माना गया है

नौ ग्रह

मसालों के रूप में नौ ग्रह भी रसोई में विराजमान है.

रसोई में नहीं करें ये काम

एस्ट्रोलॉजर डॉ.रुचिका अरोड़ा के अनुसार रसोई में कुछ काम गलती से भी नही करने चाहिए.

चप्पल लेकर नहीं जाएं

रसोई में ग्रहों के साथ देवी- देवता होते हैं. इसलिए चप्पल लेकर नहीं जाएं.

अग्नि देव

रसोई में अग्नि देवता भी होते हैं. चप्पल ले जाने से अग्नि दोष लगता है.

खाना बनते समय ना खाएं

जब गैस पर खाना बन रहा होता हो तो उस समय खाना नहीं चखना चाहिए.

रसोई में खाना न खाएं

रसोई में बैठकर खाना नही खाना चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है.

जूठे बर्तन न रखें

रसोई में जूठे बर्तनों को ज्यादा समय तक नहीं रखना चाहिए. इन्हें तुरंत धो दें.

गंदगी न फैलाएं

किचन को हमेशा साफ-सुथरा रखें. गंदगी से लक्ष्मी माता की कृपा दूर हो सकती है.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले धार्मिक जानकारों की सलाह जरूर लें.

VIEW ALL

Read Next Story