छत्तीसगढ़ के इन बांध के दीवाने हैं लोग; काफी ज्यादा हैं फेमस

Abhinaw Tripathi
Nov 11, 2024

Chhattisgarh Famous Dam

छत्तीसगढ़ अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, यहां पर कई ऐसे बांध हैं जिसकी सुंदरता देश भर में फेमस है, ऐसे ही हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बांध के बारे में.

खेरकट्टा बांध

खेरकट्टा बांध कांकेर जिले मे स्थित है. पखांजोर जलाशय के रूप में भी जाना जाता है. ये देखने में काफी ज्यादा आकर्षक लगता है. यहां पर घूमने के लिए काफी संख्या में लोग आते हैं.

सोंदूर बांध

यह बांध भी राज्य के धमतरी जिले में स्थित है. यह सोंदूर नदी पर बना है. यहां पर घूमने के लिए दूर - दूर से लोग आते हैं.

राबो डैम

राबो डैम राज्य के रायगढ़ जिले में स्थित है. ये घूमने टहलने की दृष्टि से काफी ज्यादा प्रसिद्ध है.

दुधवा बांध

दुधवा बांध छत्तीसगढ़ राज्य के कांकेर जिले में स्थित है. यह महानदी पर बनाया गया था जो कि काफी ज्यादा फेमस है.

खुडिया बांध

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड में स्थित है. यह मनियारी नदी पर बनाया गया है. इस बांध तो प्रमुख जल क्रीड़ा स्थल के रुप में भी जानते हैं.

तांदुला बांध

तांदुला बांध भी काफी ज्यादा फेमस है. यह राज्य के बलोद जिले में स्थित है. बता दें कि यह तांदुला नदी पर बनाया गया है. साल 2012 में इसका शताब्दी समारोह भी मनाया गया था.

हसदेव बांध

हसदेव बांध पर्यटन की दृष्टि से काफी ज्यादा फेमस है. यह कोरबा जिले में स्थित है. यह छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा बांध भी है. यह बांध 555 मीटर लंबा है.

VIEW ALL

Read Next Story