दुनिया भर में फेमस है छत्तीसगढ़ का ये टापू; यहां काफी संख्या में आते हैं सैलानी
Abhinaw Tripathi
Jan 10, 2025
Chhattisgarh Tourist Place
छत्तीसगढ़ में घूमने- फिरने के लिए कई जगहे हैं जहां पर दूर- दूर से सैलानी आते हैं, ऐसे ही हम हम बताने जा रहे हैं एक द्वीप के बारे में जो पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद आती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.
रायपुर-बिलासपुर हाइवे
छत्तीसगढ़ की रायपुर से बिलासपुर हाइवे पर करीब 80 किलोमीटर दूर बेतलपुर गांव है.
मनकू द्वीप
यहां से कुछ ही दूर पर चारों ओर नदी से घिरा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर एक द्वीप है, जिसे मडकू, मदकू या मनकू द्वीप के नाम से भी जाना जाता है.
दो हिस्सों में बंटा
शिवनाथ नदी के पानी से घिरा मदकू द्वीप आम तौर पर जंगल जैसा ही है, शिवनाथ नदी के बहाव ने मदकू द्वीप को दो हिस्सों में बांट दिया है.
कल्चुरी कालीन
यहां 19 मंदिरों के समूह को देखने दूर-दूर से लोग आते हैं, जो 11वीं सदी के कल्चुरी कालीन पुरावैभव की कहानी बयां करते हैं.
ऐतिहासिक शिलालेख
यहां खुदाई के दौरान पुरातत्वविदों को प्राचीन काल के कई ऐतिहासिक अवशेष मिले हैं. इसमें प्राचीन मंदिरों और प्रागैतिहासिक पत्थर के औजार से लेकर ऐतिहासिक शिलालेख, सिक्के और देवी-देवताओं की अनेक मूर्तियां भी मिली हैं.
शंख लिपि
इस द्वीप पर मौजूद शिलालेख ब्राह्मी और शंख लिपि में लिखे हुए हैं जो समृद्ध इतिहास का प्रतीक है. यहां की खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है.
पिकनिक मनाने आते हैं
मदकू द्वीप पर पर्यटक पर्यावरण के मनोरम दृश्य और ऐतिहासिक अवशेषों को देखने आते हैं. बड़ी संख्या में पर्यटक इस खूबसूरत द्वीप पर घूमने और पिकनिक मनाने आते हैं.
प्राकृतिक सौंदर्य
मदकू द्वीप ऐतिहासिक, पुरातात्विक और प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. जहां पर काफी संख्या में सैलानी आते हैं.