इंदौर का गोलखेड़ा डैम बना टूरिस्ट का नया ट्रवेल डेस्टिनेशन, जानें यहां क्या है खास

Zee News Desk
Jan 19, 2025

पर्यटक

इंदौर घूमने हर साल लाखों पर्यटक आते हैं और यहां के दृश्य को कैप्चर कर अपने साथ ले जाते हैं.

सैलानियों की भीड़

इंदौर के टूरिस्ट प्लेसेस पर हजारों की संख्या में सैलानियों की भीड़ होती है.

नया और एडवेंचरस जगह

सैलानियों का कहना होता है कि इंदौर में उन्हें एतिहासिक और धार्मिक स्थल के अलावा भी कुछ नया और एडवेंचरस चाहिए.

नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन

नए और एडवेंचर के शौकीनों के लिए इंदौर में नया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर तैयार किया गया है जिसका नाम गोलखेड़ा डैम है.

गोलखेड़ा डैम

गोलखेड़ा डैम के पास घूमने के लिए कई विकल्प है जहां आप एंजॉय करते नहीं थकेंगे.

गोलखेड़ा गांव

यह डैम गोलखेड़ा गांव में बना है जो कि इंदौर से 50 किमी की दूरी पर है. यहां आप अपने साधन से आते हैं तो सफर और भी सुहाना लगेगा.

ट्रैकिंग

ट्रैकिंग का शौक रखने वालों के लिए यह जगह बिलकुल परफेक्ट है. यहां सैलानी ट्रैकिंग के मजे भी ले सकते हैं.

नाइट कैंप

यहां आप नाइट कैंप का भी मजा ले सकते है. नाइट कैंप के साथ गांव के परिवेश और भोजन का भी आनंद उठा सकते हैं.

कब जाएं

पर्यटकों का कहना है कि यहां जीप से या तो बाइक से आ सकते हैं और यहां आने के लिए बरसात शुरू होने के साथ ठंड खत्म होने तक का वक्त बेस्ट माना गया है.

VIEW ALL

Read Next Story