KKR को चैंपियन बनाने में वेंकटेश ने निभाई थी अहम भूमिका, जानिए कैसे रहा अय्यर का करियर
Abhinaw Tripathi
Nov 19, 2024
IPL 2025 Auction
साल 2024 के आईपीएल में केकेआर की टीम चैंपियन बनी थी. टीम को चैंपियन बनाने में कई खिलाड़ियों ने योगदान दिया था. इसमें मध्य प्रदेश के इंदौर से ताल्लुक रखने वाले वेंकटेश अय्यर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. जानिए कैसे पाया उन्होंने क्रिकेट में ये मुकाम.
KKR
साल 2024 के आईपीएल में KKR ने 10 साल बाद IPL ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. KKR के तरफ से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने नाबाद शानदार पारी खेल कर KKR को जीत दिलाई थी.
फाइनल
फाइनल मैच में KKR ने SRH को 8 विकेट से हराया था. इस फाइनल मैच में KKR के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंदौर के वेंकटेश अय्यर रहे. अय्यर ने 26 गेंदों में शानदार अर्ध शतक(52) बनाया था.
जन्मे
भारतीय क्रिकेट का उभरते सितारे वेंकटेश अय्यर मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे हैं, CA की पढ़ाई करने वाले अय्यर ने मां के कहने पर क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
चार्टर्ड एकाउंटेंट
मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वेंकटेश अय्यर B.com के छात्र थे और साथ में चार्टर्ड एकाउंटेंट की तैयारी भी की थी. उनके पास विकल्प था, क्रिकेट खेले या सीए की तैयारी करें.
फाइनल
अय्यर ने एमपी के लिए टी20 और वनडे क्रिकेट खेल चुके थे, तो उन्होंने सीए फाइनल छोड़ा और क्रिकेट को चुना. फिर अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए उन्होंने MBA में एडमिशन में लिया. कॉलेज और क्रिकेट दोनों को सही तरीके से साथ लेकर चले.
बेंगलुरु
साल 2015 में अय्यर में घरेलू मैच खेलना शुरू कर दिया. 2018 में वेंकटेश अय्यर को बेंगलुरु की एक कंपनी का ऑफर आया, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
कप्तानी
कुछ समय बाद अय्यर रणजी में मध्य प्रदेश की टीम की कप्तानी करने का मौका मिला. 2018 में फर्स्ट क्लास मैच में डेब्यू किया, लेकिन 2020-21 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन के बाद वह चर्चा में आए.
वेंकटेश अय्यर
इंदौर में जन्में वेंकटेश अय्यर ने IPL 2021 में KKR के तरफ से खेलने का मौका मिला. अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार बल्लेबाजी की, सिर्फ 27 गेंद में तूफानी पारी खेलते हुए 41 रन बनाए. इसके बाद लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे.