पंजाब के हुए श्रेयस अय्यर, बुलेट की रफ्तार से तेज लगी बोली; IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने

Abhinaw Tripathi
Nov 24, 2024

Shreyas Iyer

आईपीएल 2025 के लिए आज यानि की 24 नवंबर और 25 नवंबर को ऑक्शन होगा, आज की नीलामी श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने इतने करोड़ रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है. वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

श्रेयस अय्यर

आज के ऑक्शन की शुरुआत में ही श्रेयस अय्यर की बल्ले- बल्ले हो गई, बता दें कि उन्हें पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रुपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा है.

मिचेल स्टार्क

श्रेयस अय्यर से पहले मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी थी. उन्हें पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा था.

अर्शदीप सिंह

इसके अलावा आज नीलामी में अर्शदीप सिंह सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बने हैं.

18 करोड़

अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपए में नीलामी में खरीदा है.

115 मैच

श्रेयस अय्यर आईपीएल में अभी तक कुल 115 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 32.24 के औसत से 3127 रन बनाए हैं. वह 21 अर्धशतक भी लगा चुके हैं.

खिलाड़ी

ऑक्शन के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी को 25 करोड़ से ज्यादा की बोली लगी है.

इतिहास

पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल कर इतिहास रच दिया है. उम्मीद यही की जा रही है कि अब अय्यर को पंजाब किंग्स अपना नया कप्तान भी बना सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story