एक ही जगह पर माता के दर्शन और झरने का आनंद, छत्तीसगढ़ में है ये खास जगह

Zee News Desk
Feb 01, 2025

सबसे बड़ा राज्य

छत्तीसगढ़ भारत का 10वां सबसे बड़ा राज्य है.

टूरिस्ट प्लेस

छत्तीसगढ़ में देखने लायक कई टूरिस्ट प्लेस हैं, जो अपनी खूबसूरती से आपका मन मोह लेते हैं.

प्लान

अगर आप भी छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहें हैं तो, इस जगह पर जाना बनता है.

झरना

यहां आप भगवान के दर्शन कर पास में स्थित झरने का भी व्यू एंजॉय कर सकते हैं.

सिया देवी माता मंदिर

बालोद के नारा गांव की पहाड़ी पर सिया देवी माता का मंदिर स्थित है, जिनके दर्शन मात्र से ही आपकी सारी इच्छा पूरी हो जाएंगी.

शांति

मंदिर के दर्शन से मन को एक अलग शांति मिलती है. पहाड़ी पर स्थित यह मंदिर आपके अंदर की सारी परेशानियों को दूर कर देता है.

सिया देवी झरना

पहाड़ और हरियालियों के बीच से निकलने वाला सिया माता झरना आपको आकर्षित करेगा. यहा का व्यू देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है.

50 फीट की ऊंचाई

50 फीट की ऊंचाई से गिरता झरने का पानी इतना सुदंर लगता है कि लोग इस व्यू को कैप्चर करने से खुद को नहीं रोक पाते हैं.

बरसात का मौसम

बरसात के मौसम में पानी बढ़ जाने से झरने की आवाज दूर से ही सुनाई देती है.

पर्यटकों की भीड़

बरसात के दिनों में सिया देवी मंदिर की सुंदरता और बढ़ जाती है. इस मौसम में पर्यटकों की भी भीड़ लगनी शुरू हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story