खूबसूरती की परिभाषा है इंदौर का यह पैलेस, देखते ही लेने लगेंगे सेल्फी...

Zee News Desk
Jan 13, 2025

सैलानी

एमपी में हर साल लाखों सैलानी घूमने आते हैं, और यहां से एमपी की अच्छी यादें अपने साथ ले जाते हैं.

घूमना- फिरना

एमपी में मंदिर और पहाड़ों के अलावा भी बहुत कुछ है घूमने को जिसे आप अपने कैमरे में कैप्चर कर सकते हैं.

राजबाड़ा महल

मंदिर और पहाड़ों के अलावा एमपी के इंदौर में राजबाड़ा महल स्थित है जो एक टूरिस्ट स्पॉट है.

महल का व्यू

महल घूमने के लिए दूर- दूर से लोग आते हैं जो इसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

वास्तुकला

सैलानियों का कहना होता है कि, शायद ही उन्होंने महल की ऐसी वास्तुकला अपने जीवन में कभी देखी है.

शहर का व्यू

इस महल में 7 मंजिल है जहां से पूरा इंदौर शहर दिखता है. यहां से सनसेट का नजारा देखने लायक होता है.

आकर्षण का केंद्र

महल की पूरी ईमारत को लकड़ी और पत्थर से बनाया गया है जो इसे आकर्षित बनाती है.

बनावट

इस महल में फ्रेंच, मराठा और मुगल तीनों शैलियों का मिश्रण कर इसे तैयार किया गया है जिसकी वजह से यहां की वास्तुकला इतनी उभर के आती है.

कॉनसर्ट एंड शो

महल में एक्जिबिशन क्लासिकल म्यूजिक कॉनसर्ट, और लाइट एंड साउंड शो का भी आनंद उठा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story