Male River: MP से निकलने वाली किस नदी को है पुरुष का दर्जा, जानिए

Shubham Kumar Tiwari
Jan 18, 2025

नदियों का मायका

मध्य प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है.यहां से प्रायद्वीपीय भारत की कई प्रमुख नदियों का उद्गम होता है.

पुरुष का दर्जा

लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश से निकलने वाली एक ऐसी भी नदी है, जिसे पुरुष का दर्जा दिया गया है.

इकलौती नर नदी

इस नदी को एमपी का इकलौता नर नदी माना जाता है, आइए जानते हैं वो कौन सी नदी है?

जानिए कौन है वो नदी

सोन नदी को भी पुरुष नदी कहा जाता है. हालांकि, भारत में ब्रह्मपुत्र नदी को ही पुरुष नदी कहा जाता है.

जानिए मान्यता

सोन नदी के बारे में मान्यता है कि यह ब्रह्मा के मानस पुत्र हैं. इसलिए इस नदी को पुरुष नदी कहा जाता है.

कहां से निकलती है

सोन नदी मध्य प्रदेश के अमरकंटक से निकलती है. सोन नदी, बिहार के पटना में गंगा नदी में मिल जाती है.

अनूपुर की जीवन रेखा

सोन नदी, अनूपपुर ज़िले की जीवन रेखा मानी जाती है. सोन नदी को स्वर्ण नदी के नाम से भी जाना जाता है.

सोन क्यों पड़ा नाम

सोन नदी एमपी की एक प्रमुख नदी है. इसका नाम सोन इसलिए पड़ा क्योंकि इस नदी के बालू (रेत) पीले रंग के है. जो सोने कि तरह चमकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story