जमेर में दहेज़ का दंश झेल रही युवती पहुंची एसपी से मिलने, ससुराल वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग.
Trending Photos
Ajmer: अजमेर में दहेज का दंश झेल रही युवती पहुंची पुलिस एसपी चुनाराम से मिलने. जानकारी के अनुसार पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए पीड़ित की जा रही युवती ने आज एसपी ऑफिस पहुंचकर अजमेर एसपी चुनाराम जाट से मुलाकात की और उन्हें अपनी वेदना बताई. पीड़िता का आरोप है कि उसे न केवल दहेज के लिए परेशान किया जा रहा है, बल्कि उसके पति द्वारा उसके कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी संकलित किए गए हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी दी जा रही है.
Raju Shrivastav: चले गए सबके चहेते 'गजोधर भैया', कैसे बने कानपुर के राजू से मुंबई के कॉमेडी किंग
पीड़िता का आरोप है कि विगत 23 जनवरी 2022 को उसकी शादी अर्जुन शर्मा के साथ हुई थी, उसके बाद से ही उसका पति अर्जुन शर्मा, ससुर भगवत दयाल शर्मा और सांस बीना शर्मा सहित उसकी तीन ननद उसे दहेज के लिए परेशान करने लगी. पीड़िता से ससुराल पक्ष द्वारा लाखों रुपए दहेज की मांग की जा रही थी. पीड़िता की माने तो वह इस प्रताड़ना से इतनी परेशान हुई कि उसने अपना ससुराल छोड़कर अलग रहना शुरू कर दिया और एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करने लग गई, लेकिन यहां भी उसका पति अर्जुन उसे परेशान करने आता रहा और उसे जान से मारने की धमकी देता रहा. पीड़िता के अनुसार इस मामले में कई बार पुलिस को शिकायत करने के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनके हौसले बुलंद हो गए. पीड़िता ने अब अजमेर एसपी चुनाराम जाट को अपनी शिकायत के संबंध में सभी सबूत देते हुए, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अजमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
मां के सामने बेटी और दामाद मनाते हैं सुहागरात, रात को सोती है साथ
IAS टीना डाबी को आईएएस प्रदीप गवांडे ने कैसे किया प्रपोज, जानिए कैसे हुई मुलाकात?