Beawar Fire News:शहर के अजमेर रोड सदर थाने के सामने एक घी से भरे टैंकर का स्टार्ट करने के दौरान टैंकर की बैटरी धमाके के साथ फट गई जिसके कारण टैंकर में आग लग गई.टैंकर आग का गोला बन गया और आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी.
Trending Photos
Beawar Fire News:शहर के अजमेर रोड सदर थाने के सामने एक घी से भरे टैंकर का स्टार्ट करने के दौरान टैंकर की बैटरी धमाके के साथ फट गई जिसके कारण टैंकर में आग लग गई.आग लगते ही चालक ने टैंकर से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन कूदने से टैंकर चालक घायल हो गया.वहीं कुछ ही देर में टैंकर आग का गोला बन गया और आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी.
टैंकर में धमाके के साथ आग लगने की जानकारी के बाद आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई.घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दमकल को सूचना दी.सूचना मिलने के बाद दमकल कर्मी दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया लेकिन आग बढ़ती देख श्री सीमेंट से भी दमकल बुलानी पडी.
जिसके बाद दमकल की गाडियों ने चार फेरे लगाकर कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब कहीं जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के नयागांव सूबेदारों का बडिया निवासी रमजान पुत्र मिटठू काठात पेश के ट्रक चालक हैं.
रमजान गुजरात के गांधीधाम से आरसीओ कंपनी का घी भरकर यूपी के गाजियाबाद सप्लाई के लिए लेकर जा रहा था.बुधवार को रमजान सदर थाने के सामने अजमेर रोड बाईपास पुलिया स्थित एक पेट्रोल पंप के पास में पंचर की दुकान से टैंकर के टायर का पंचर निकालने के बाद टैंकर को स्टार्ट किया कि अचानक टैंकर में लगी बैटरी फट गई और एक धमाके के साथ टैंकर में आग लग गई.
आग लगते के साथ टैंकर चालक रमजान टैंकर से कूद गया और अपनी जान बचा ली.लेकिन इस दौरान वह घायल हो गया.टैंकर में आग लगने की जानकारी के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा दमकल को घटना की सूचना दी.
जिसके बाद दमकल कर्मियों ने दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचकर कडी मशक्कत कर आग पर काबू पाया.तब कही जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें:राजस्थान के इस जिले में है मूंछों वाले श्री राम-लक्ष्मण का मंदिर