Bewar Latest News: ब्यावर शहर के ब्रह्मानंद धाम में रविवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. कलश शोभा यात्रा में 21 सौ महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर शिरकत की.
Trending Photos
Bewar News: राजस्थान के जिला अजमेर के ब्यावर शहर में कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजित कलश शोभा यात्रा में हुए कथा के दौरान बड़ी संखया में महिला तथा पुरूष श्रद्धालु उपस्थित रहें और कथा का आनंद उठाया.
यह भी पढ़े: ट्रेक्टर-ट्रोली और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत, 1 घायल
पूरी खबर
ब्यावर शहर के टाटगढ रोड श्री ब्रह्मानंद धाम में रविवार से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है. कनखल हरिद्वार के महामंडलेश्वर कपिल मुनि तथा विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय नागौर के महामंडलेश्वर कुशालगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित भागवत कथा शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश व शोभा यात्रा निकाली गई.
21 सौ महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर शिरकत की
श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ के अवसर पर ब्रह्मानंद धाम से बैड-बाजों पर बज रही भजनों की मधुर धुनों के साथ शुरू हुई कलश शोभा यात्रा में 21 सौ महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर शिरकत की. साथ ही ब्रह्मानंद धाम से शुरू हुई कलश यात्रा श्री हास्पीटल के सामने वाले गली से होते हुए विनोद नगर से मेवाडी गेट, मेवाडी गेट से बाबा रामदेवर मंदिर, गुर्जरगौड छात्रावास से ब्रह्मानंद रोड होते हुए धाम पहुंचकर संपन्न हुई.
यह भी पढ़े: क्रिसमस को लेकर शहर में तैयारियां अंतिम चरण में, लोगों में दिखा काफी उत्साह
जैन समाज की और से भव्य स्वागत किया गया
इस आयोजित कलश यात्रा के दौरान कथा वाचक पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री खाचरियावास रथ पर विराजित होकर चल रहे थे. यात्रा के दौरान राम दरबार तथा राधाकृष्ण की आकर्षक रूप से सजी झांकी भी शामिल रही. शोभा यात्रा में शामिल महिलाएं मंगल गीत गाते हुए तथा पुरूष श्रद्धालु भजन गाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा का लोकाशाह नगर में जैन समाज की और से भव्य स्वागत किया गया.
श्रीमद भागवत कथा का महातमय बताया
वहीं इस आयोजित शोभा यात्रा के दौरान गणपत सर्राफ, सतीश गर्ग, हेमन्त कुमावत तथा नारी जन जाग्रति संस्थान से ममता गुप्ता, सावित्री देवडा सहित अन्य शामिल रहें. साथ ही शोभा यात्रा के धाम पर पहुंचने के बाद कलश स्थापना के पश्चात कथा प्रारंभ हुई. कथा के पहले दिन कथा वाचक चंद्रप्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने श्रीमद भागवत कथा का महातमय बताया. कथा के दौरान बड़ी संखया में महिला तथा पुरूष श्रद्धालु उपस्थित रहें और कथा का आनंद उठाया.
यह भी पढ़े: दोस्त ने दोस्त को गैंगस्टर बनकर दी धमकी, युवक को महंगी पड़ी यह हरकत