राजपुताना मोहम्ममद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक ट्रस्ट सोसायटी ब्यावर की ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सदस्य पारस पंच के स्वागत के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया.
Trending Photos
ब्यावर: राजपुताना मोहम्ममद अली मेमोरियल उच्च माध्यमिक ट्रस्ट सोसायटी ब्यावर की ओर प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के सदस्य पारस पंच के स्वागत के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य पंच का ट्रस्ट सोसायटी की ओर से अध्यक्ष पप्पू काठात कर्बला मार्ग, उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद कुरैशी, सचिव अब्दुल सलीम मंसूरी, सहसचिव मोहम्ममद हनीफ सोरगर, कोषाध्यक्ष हाजी गुलाम सरवर, सहकोषाध्यक्ष अब्दुल रउफ, संरक्षक हाजी मोहम्मद हनीफ छीपा, सदस्य इब्राहीम खान, सलीम कुरैशी, ताजुद्दीन शेख, हाजी रोशन काठात, जहूर अहममद, पार्षद मोहममद हारून छीपा और प्रधानाचार्य डॉ. अनीस अहमद आदि ने 21 किलो की माला, साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी सदस्य पंच ने कहा राजस्थान की कांग्रेस निहित सरकार आमजन की सरकार है.
सरकार की योजनाओं से अल्पसंख्खयक समुदाय को संबल मिला है, वर्तमान में सरकार कई योजनाएं चलाकर अल्पसंखयको को लाभांवित कर रही है. उन्होने विश्वास दिलाया कि हमेशा ट्रस्ट एवं मुस्लिम समाज के हितो के लिए प्रयासरत रहेंगे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रस्ट अध्यक्ष पप्पू काठात एवं उपाध्यक्ष कुरैशी ने ट्रस्ट की ओर से संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देते हुए ट्रस्ट की ओर से कक्षा 1 से 12वीं तक की बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है.
आगामी दिनो में इसे और ज्यादा बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे. कार्यक्रम के दौरान राजस्थान चीता मेहरात काठात महासभा अध्यक्ष रमेश काठात, सचिव इब्राहीम काठात, करणाजी डांग अध्यक्ष दीन मोहम्ममद, कोषाध्यक्ष रसूल काठात, संरक्षक रोशन जालिया, गाजी डांग अध्यक्ष सायर काठात, पूर्व अध्यक्ष इस्माईल काठात लसाडिया, पूर्व सरपंच सम्मा काठात, पंचायत समिति सदस्य प्रताप काठात और हाजी बशीर मोहमम्मद सहित अन्य उपस्थित थे.
Reporter- Dilip Chouhan
ये भी पढ़ें- Navratri 2022: शारदीय नवरात्र में इस बार बन रहा त्रिग्रही योग का दुर्लभ संयोग, साल में 5 बार मनाई जाती है नवरात्रि