झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से 5 वर्षीय बालिका की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1283953

झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से 5 वर्षीय बालिका की मौत

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बुखार से पीड़ित बच्ची को इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. रविवार को परिजन बच्ची को गोविंदगढ़ चिकित्सालय लेकर आए तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

झोलाछाप डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से 5 वर्षीय बालिका की मौत

अलवर : गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर द्वारा बुखार से पीड़ित बच्ची को इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई. रविवार को परिजन बच्ची को गोविंदगढ़ चिकित्सालय लेकर आए तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. दौगड़ी ग्राम पंचायत के झारेडा गांव निवासी जलेब खान रविवार को सुबह एक 5 वर्ष की बच्ची को लेकर गोविन्दगढ़ पहुंचे.

चिकित्सकों ने बच्ची को देखा तो वह बच्ची मर चुकी थी.बच्ची के परिजनों ने चिकित्सक को बताया कि तबस्सुम (5 वर्ष) को 29 जुलाई को बुखार चढ़ा था जिसका झारेड़ा के एक प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कराया था जहां उसकी बेटी को इंजेक्शन लगाया था और उसके बाद उसकी तबियत ओर खराब हो गई जिससे उसकी मौत हो गई.

ग्रामीणों ने बताया कि यह प्राइवेट डॉक्टर हरियाणा से आकर एक माह पूर्व ही दुकान खोल कर कार्य कर रहा था.डॉक्टर दुकान बंद कर ताला लगाकर फरार हो गया वही मृतक बच्ची के परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया ओर न ही कोई रिपोर्ट दर्ज करवाई है

प्रातकाल एक बच्ची को उसके परिजन मृत अवस्था में लेकर आए थे जो कि मृत अवस्था में थी जिसकी हिस्ट्री देखने पर पता लगा कि इस बच्ची को तीन-चार दिन से बुखार था जिसको एक प्राइवेट झोलाछाप डॉक्टर के पास उन्होंने दिखाया था और रात को इसकी हालत ज्यादा खराब हो गई ओर सवेरे इसकी मृत्यु हो गई है इसकी हिस्ट्री यही है कि ये झोलाछाप से इलाज करवा रहे थे.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news