पॉलिथीन बेच रहे दुकानदार के खिलाफ छापामार कार्रवाई, 155 किलो पॉलिथीन की जब्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1269425

पॉलिथीन बेच रहे दुकानदार के खिलाफ छापामार कार्रवाई, 155 किलो पॉलिथीन की जब्त

नगरपालिका EO पवन शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह नगरपालिका की टीम पाॅलीथिन के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी.

पॉलिथीन बेच रहे दुकानदार के खिलाफ छापामार कार्रवाई, 155 किलो पॉलिथीन की जब्त

Kishangarh Bas: प्रतिबंध पॉलिथीन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को नगर पालिका टीम द्वारा एक दुकानदार के यहां से 155 किलो पॉलिथीन जब्त की गई. नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पवन शर्मा गुरुवार  सुबह नगरपालिका की टीम के साथ पॉलिथीन के खिलाफ कार्रवाई करने गए थे. उस दौरान मुख्य मार्केट में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास एक दुकानदार पॉलिथीन बेच रहा था तो टीम ने उसे रोका.

जिसके बाद दुकानदार ताला लगा कर भाग गया. जिस पर नगर पालिका द्वारा पुलिस बल बुलाकर दुकान को सील कर दिया. उसके बाद राजस्थान प्रदूषण मंडल अलवर को कार्रवाई के लिए सूचित किया. शाम को प्रदूषण मंडल के अधिकारी जसपाल मीणा की अगुवाई में दुकानदार रामकिशन खंडेलवाल की दुकान की सील तोड़ कर 155 किलो पॉलिथीन जब्त की गई.

नगरपालिका EO पवन शर्मा ने बताया कि गुरुवार की सुबह नगरपालिका की टीम पाॅलीथिन के खिलाफ कार्रवाई करने गई थी. उस दाैरान मुख्य मार्केट में लक्षमीनारायण मंदिर के पास एक थाेक दुकानदार पाॅलिथीन बेच रहा था ताे टीम ने उसे राेका और वह दुकानदार ताला लगाकर भाग गया. जिस पर नगरपालिका द्वारा पुलिस बल बुलाकर दुकान काे सीज कर दिया गया. उसके बाद राजस्थान प्रदूषण मंडल अलवर काे कार्रवाई के लिए सूचित किया. शाम काे प्रदूषण मंडल के अधिकारी यशपाल मीणा की अगुवाई में दुकानदार रामकिशन खंडेलवाल की दुकान की सील ताेड़कर 155 किलाे पाॅलिथीन जब्त की गई. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियाें काे लिखा गया है. कार्रवाई के दाैरान भारी मात्रा में तमाशबीन एकत्रित हाे गए. कार्रवाई के दाैरान सुबेसिंह, भवानी सिंह, तरूण कुमार नगरपालिका टीम के कर्मचारी उपस्थित रहे.

नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पवन शर्मा ने बताया कि सुबह लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन थोक विक्रेता राम किशन खंडेलवाल की दुकान पर अचानक छापामार कार्रवाई की गई. जिस पर टीम को देख दुकान मालिक मौके से दुकान छोड़कर फरार हो गया. जिस पर दुकान को पुलिस की मौजूदगी में सीज किया गया .

ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news