अलवर शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई, पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1215229

अलवर शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई, पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन

किशनगढ़ बास कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में नगरपालिका चेयरमैन को ज्ञापन सौंपकर सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराने की मांग की गई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Alwar- किशनगढ़ बास कस्बे में सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेता उमेश यादव के नेतृत्व में नगरपालिका चेयरमैन तारामणि सिंघल को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से कराने की मांग की गई. ज्ञापन में बताया गया कि शहर में गंदगी के लगे ढेरों की लगातार शिकायत मिल रही है. इसको लेकर नगरपालिका बोर्ड के कांग्रेस पार्षदों द्वारा कस्बे का अवलोकन करने पर पाया गया कि कस्बे में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. सफाई व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है. गंदे पानी के नाले कूड़े से पूरी तरह भर चुके हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि वर्षों से इसकी सफाई नहीं की जा रही है.

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते हुए अचेत हुआ व्यक्ति, इलाज के दौरान मौत

नगर पालिका प्रशासन द्वारा पिछले वर्ष तक सफाई का ठेका 70 लाख रुपए सालाना था. जिसे बढ़ाकर करीब दो गुना करीब एक करोड़ साठ लाख रुपये कर दिया गया है. इसी के साथ नाला सफाई का ठेका अलग से 25 लाख रुपए में छोड़ा गया है. सफाई के नाम पर सरकारी राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है लेकिन सफाई आधी भी नहीं हो पा रही है. इस प्रकार दोगुनी कीमत पर छोड़े गए ठेकों से और सफाई पूरी तरह ठप होने से ऐसा लग रहा है कि इसमें पूरी तरह भ्रष्टाचार किया गया है. जिसके चलते कस्बे में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले और नालियां पूरी तरह से गंदगी से अट्ट चुके हैं. इसलिए शहर वासियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सफाई समय-समय पर सुचारु रुप से की जाये. इस मौके पर नगरपालिका बोर्ड प्रतिपक्ष नेता उमेश यादव पार्षद सुनील सांवरिया, नितिन यादव, पुष्पा देवी, ममता देवी, नत्थूराम सैनी, सहित धीरसिंह, महेश बाल्मीकि और अन्य कई लोग मौजूद रहे.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Reporter- Jugal Kishor

Trending news