Mundawar: राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर भुनगड़ा अहीर ग्रामपंचायत के सानोली गांव में वाल्मिकी जयंती पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का 22वां खिताब मुंडावर की टीम ने जीता है.
Trending Photos
Mundawar: राजस्थान के अलवर जिले के शाहजहांपुर भुनगड़ा अहीर ग्रामपंचायत के सानोली गांव में वाल्मिकी जयंती पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का 22वां खिताब मुंडावर की टीम ने जीता है. प्रतियोगिता आयोजक कमेटी के डॉक्टर गजराज यादव के अनुसार प्रतियोगिता में दर्जनभर टीमों ने भाग लिया, जिसका फाइनल मुकाबला मेजबान सानोली और मुंडावर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें मुंडावर की टीम विजेता बनी.
प्रतियोगिता का आयोजन सानोली वाल्मीकि समाज युवाओं की ओर से हर वर्ष भगवान वाल्मिकी जयंती के उपलक्ष्य में किया जाता है. उद्घाटन से पूर्व भगवान वाल्मिकी के चित्र के समक्ष पूजा-अर्चना की गई. प्रतियोगिता का उद्घाटन और समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि अशोक यादव रहे. प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को कमेटी के कुलदीप, मोनू, राहुल, राजत सहित वाल्मीकि समाज युवाओं की ओर से पुरस्कृत किया गया.
यह भी पढ़ें - BJP प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने CM गहलोत को दी 'सुलेमान' की संज्ञा, दिया यह बड़ा बयान
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ग्राम विकास कमेटी के रमेश यादव, रामकिशन यादव, प्रधानाचार्य प्रवीण यादव, शिक्षाविद सुभाष यादव, धर्मेंद्र यादव, सरदार सिंह, श्याम सिंह, मनीष यादव, दीपक, बाला प्रसाद यादव, बाबू लाल यादव, कबूल सिंह, मामचंद सहित मौजूद रहे. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजू पहलवान और वीर सिंह हवलदार रहे. प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत करते समय ग्रामीणों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया है.
खबरें और भी हैं...
राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट
पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल
नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस