Alwar: अलवर के बहरोड क्षेत्र के गांव गंडाला में स्थित सती माता निहाली मंदिर परिसर में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना द्वारा किया गया.
Trending Photos
Alwar: अलवर के बहरोड़ में निशुल्क स्वास्थ्य जांच और उपचार शिविर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री डॉ. शानू यादव रहीं. इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक यादव,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.हनुमान यादव,फिजिशियन डॉ.आदर्श, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.सुम्मी यादव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश यादव,कान नाक गला रोग विशेषज्ञ डॉ.आकांक्षा,चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील, दंत चिकित्सक डॉ. गौरव यादव ने अपनी सेवाएं प्रदान की.
3347 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया
इस शिविर में आसपास के 13 गांवों के 3347 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया.डॉ. शानू यादव ने बताया की गरीब असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है. ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्ग व असहाय लोग जो बड़े अस्पतालों में अपना इलाज कराने नही पहुंच पाते हैं. उनका इलाज अब गांव में ही निशुल्क कैंप लगाकर किया जा रहा है. सभी स्वास्थ्य जांच में दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई है.
डॉ. शानू यादव ने कहा कि यदि छोटी बीमारी का समय पर इलाज नहीं लिया जाए तो वह गंभीर रूप धारण कर लेती है. ग्रामीण समाज में कुछ लोग जागरूकता और पैसे के अभाव में समय पर ईलाज नहीं करवा पाते हैं,
अतः लोगों को समय पर ईलाज मिल सके तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है.सभी उपस्थित ग्रामीणों ने डॉ.शानू यादव तथा सभी चिकित्सकों का नि:शुल्क मेडिकल कैंप के आयोजन के लिए आभार जताया.
Reporter- Arun Vaishnav
ये भी पढ़ें- Mausam update: नौतपा शुरू, आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में पारा 45 के हुआ पार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट