Alwar News: पानी की मांग को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, किया जोरदार प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2501533

Alwar News: पानी की मांग को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, किया जोरदार प्रदर्शन

Alwar News: गर्मी तो क्या अब सर्दी में भी पानी की मांग को लेकर लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं. 9 महीने से पानी की समस्या के चलते उग्र प्रदर्शन कर डाला. आज वार्ड 14 की महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पहले सब्जी मंडी व उसके बाद घण्टा घर पर जाम लगाया. वही वन मंत्री संजय शर्मा व जलदाय विभाग पर आरोप लागये. संजय शर्मा हाय हाय के नारे लगाए.

Alwar News: पानी की मांग को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, किया जोरदार प्रदर्शन

Alwar News: गर्मी तो क्या अब सर्दी में भी पानी की मांग को लेकर लोग त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहे हैं. 9 महीने से पानी की समस्या के चलते उग्र प्रदर्शन कर डाला. आज वार्ड 14 की महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पहले सब्जी मंडी व उसके बाद घण्टा घर पर जाम लगाया. वही वन मंत्री संजय शर्मा व जलदाय विभाग पर आरोप लागये. संजय शर्मा हाय हाय के नारे लगाए.

जानकारी के अनुसार महिला ने बताया कि हिन्दू पाड़ा व मालन की गली की महिलाओं ने आज सुबह करीब 10 बजे के समीप सब्जी मंडी में जाम लगा दिया. काफी देर तक सब्जी मंडी में जाम के बाद सभी महिलाएं व पुरुष एकत्रित होकर सभी ने घण्टा घर पर जाम लगा दिया .मोके पर कोतवाली पुलिस लोगो को समझाईस में लगी हुई है. लेकिन लोग अभी तक आश्वासन नही है कि आखिर पानी कब तक आएगा.

 
महिला सोनिया व मोके पर जाम लगाते पुरुष ने बताया कि पिछले करीब 9 महीने से पानी की समस्या को झेलते हुए आरहे है. लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नही है .काफी बार समस्या को लेके जलदाय विभाग भी जा चुके है .लेकिन कोई सुनने को तैयार नही है. हर बार यह कहकर वापिस भेज देते है कि आ जायेगा .लेकिन पानी नही आता है. 
 
यहाँ तक पानी की समस्या को लेकर राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के पास भी समस्या को लेके जा चुके है. लेकिन वह भी सुनने को तैयार नही है. आखिर में सभी लोगो ने एकत्रित होकर यह जाम लगाया है. अब पानी की इतनी समस्या आ चुकी है कि शौच के बाद हाथ धोने का पानी भी नही बचा है .आखिर जाये तो जाये कहा . यहां सभी मध्यम वर्गीय परिवार रहते हैं जो पानी का टैंकर मांगते हैं. वर्तमान में उसकी कीमत 500 से 600 रुपए प्रति टैंकर है. अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़कों पर उतर आए और रास्तों को जाम कर दिया.

Trending news