Alwar News: राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1462813

Alwar News: राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

राजस्थान में अलवर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा सहित अन्य अतिथियों ने किया.

Alwar News: राजकीय महाविद्यालय में तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

Rajgarh-Laxmangarh, Alwar News: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरीलाल मीणा सहित अन्य अतिथियों ने किया.

इस मौके पर विधायक मीणा ने कहा कि निर्णायक सही निर्णय करते खेलकूद प्रतियोगिता को सफल बनाएं. उन्होंने शिक्षकों से खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी रुचि दिखाने की बात कही. इस मौके पर विधायक ने खेल मैदान में सिंथेटिक ट्रैक बनाए जाने का भी आश्वासन दिया.

यह भी पढे़ं- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया

एसडीएम ओमप्रकाश मीणा ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलते हुए क्षेत्र का नाम रोशन करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन मे शारीरिक मानसिक और प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करते हैं. इसलिए परिणाम की चिंता किये बिना खेल को जीत की भावना से खेले. ये ही भावना हमे जीवन में आगे बढ़ने में मददगार साबित होंगी.

प्राचार्य राव ने रखी ये मांगें
प्राचार्य डॉ. राव सज्जन सिंह ने बताया कि राजऋषि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 25 पुरुष और 35 महिला वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें करीब 380 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. उन्होंने अनुशासन, धैर्य और सकारात्मक सोच के साथ खेलने पर बल दिया. प्राचार्य राव ने विधायक से खेल मैदान में हाई मास्क लाइट लगाने, महाविद्यालय के गेट के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर को हटवाने और गेट के सामने पेड़ कटवाने की मांग रखी.

इस अवसर पर निरंजन सिंह गुर्जर, गंगाश्याम गुर्जर, देशराज वर्मा, मोनू शर्मा और दीपक सर्राफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- भाई नहीं कर पाया दुष्कर्म तो घोंट डाला बहन का गला, बोला- किसी को बताना नहीं था

 

Trending news