फर्जी DSP बनकर मोबाइल शॉप से ठगा 72 हजार का i-Phone, दुकानदार को ऐसे दिया चकमा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1297319

फर्जी DSP बनकर मोबाइल शॉप से ठगा 72 हजार का i-Phone, दुकानदार को ऐसे दिया चकमा

भिवाड़ी के आशियाना आंगन में संचालित एक मोबाइल शोरूम से गत 31 जुलाई को एक व्यक्ति भिवाड़ी पुलिस का डीएसपी बनकर 72, 000 का एंड्राइड मोबाइल फोन ठग ले गया. शातिर ठग व्यक्ति ने मौके पर ही एनईएफटी कर रेफरेंस नंबर भी दिया. दुकानदार ने विश्वास कर आरोपी को जाने दिया.

फर्जी DSP बनकर मोबाइल शॉप से ठगा 72 हजार का i-Phone, दुकानदार को ऐसे दिया चकमा

अलवर: भिवाड़ी के आशियाना आंगन में संचालित एक मोबाइल शोरूम से गत 31 जुलाई को एक व्यक्ति भिवाड़ी पुलिस का डीएसपी बनकर 72, 000 का एंड्राइड मोबाइल फोन ठग ले गया. शातिर ठग व्यक्ति ने मौके पर ही एनईएफटी कर रेफरेंस नंबर भी दिया. दुकानदार ने विश्वास कर आरोपी को जाने दिया. दुकानदार के खाते में जब 7 दिन बाद भी पैसे नहीं आए तो दुकानदार ने गत 6 अगस्त को मामला दर्ज कराया.

एंड्रॉयड मोबाइल फोन खरीद कर 72 हजार रुपए का चूना लगाने वाले बदमाश को भिवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है यह बदमाश अभी तक अलग-अलग राज्यों में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है, कभी पुलिस अधिकारी बनकर तो कभी मोबाइल कंपनी का मैनेजर बनकर वारदातों को अंजाम देता है.

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ : राज्यों की झांकियों से छाया शहर, देशभक्ति गानों पर झूमे लोग

भिवाड़ी पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक व इस मामले में जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि गत 6 अगस्त को आशियाना आंगन में रहने वाले वरुण अग्रवाल पुत्र योगेश सिंगल ने मामला दर्ज कराया था कि 31 जुलाई को उनके मोबाइल शोरूम पर जयराज नाम का एक व्यक्ति आया एवं अपने आपको भिवाड़ी पुलिस का नया डीएसपी बताकर उससे 72 हजार रुपए का आईफोन खरीदा और पेमेंट एनईएफटी करने के बहाने मोबाइल लेकर रफूचक्कर हो गया 7 दिन तक पेमेंट नहीं आने पर मामले को भांपते हुए दुकान मालिक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने मोबाइल शोरूम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर व्यक्ति की तलाश शुरू की .

जांच के दौरान पाया की इस व्यक्ति ने गत दिनों में जयपुर, जोधपुर सहित अन्य शहरों में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया था आरोपी के द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों की गहनता से जांच की गई तो आरोपी आशापुरा कॉलोनी मुंद्रा कच्छ गुजरात का रहने वाला अनिल सोनी पुत्र सुरेश सोनी पाया गया .

कई शहरों में लोगों को बना चुका है शिकार
यह व्यक्ति दिल्ली के करोल बाग पहाड़गंज क्षेत्र में मकान लेकर रह रहा था. वह यहीं से अलग-अलग राज्यों व जगह पर जाकर इस तरह की वारदात को अंजाम देता था. यह व्यक्ति फर्जी डीएसपी व कंपनी का मैनेजर बताकर अभी तक भिवाड़ी, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम, देहरादून, बड़ोदरा, अंबाला, शिमला सहित दर्जनों शहरों में सैकड़ों वारदातों को अंजाम दे चुका है. यह बदमाश इससे पहले चेक अनादर मामले में एक बार जेल भी जा चुका है. फिलहाल आरोपी से चोरी किया हुआ माल बरामद नहीं हो पाया है. भिवाड़ी पुलिस आरोपी से माल बरामदगी के प्रयास कर रही है.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news