Mundawar: छात्रा ने शिक्षकों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, गलत सम्बंध बनाने का डालते थे दबाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1442582

Mundawar: छात्रा ने शिक्षकों पर लगाए छेड़छाड़ के आरोप, गलत सम्बंध बनाने का डालते थे दबाव

Mundawar, Alwar News: अलवर के मुंडावर क्षेत्र के गांव माजरी खोला में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 शिक्षको पर स्कूल की छात्रा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में करने और गलत सम्बंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा ने विद्यालय में कार्यरत महिला एलडीसी नीतू चौधरी को बताई आपबीती . ग्रामीण व परिजनों ने पूरे स्टाफ को बदले जाने की मांग.

फाइल फोटो

Mundawar, Alwar News: अलवर के मुंडावर क्षेत्र के गांव माजरी खोला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में गांव के सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए तथा स्टाफ को स्कूल का ताला नहीं खोलने दिया. गौरतलब है कि सोमवार को विद्यालय की 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने विद्यालय में कार्यरत महिला एलडीसी नीतू चौधरी को एक मौखिक शिकायत में बताया था कि स्कूल में कार्यरत पीटीआई राजेश व एक अन्य अध्यापक द्वारा उसके साथ गलत सम्बंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है और उसके साथ छेड़छाड़ भी की जाती है. इस पर एलडीसी नीतू चौधरी ने इस मामले की शिकायत प्रिंसिपल व परिजनों को भी बताने की सलाह छात्रा को दी थी.

इस मामले में महिला कर्मी का कहना है जब उन्होंने प्रिंसिपल को इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने कहा आप अपना ऑफिस का काम सम्भालिए. एक महिला होने के नाते नीतू चौधरी ने छात्रा का पक्ष लेने का प्रयास किया तो, प्रिंसिपल महोदय ने उन्हें डांट कर बैठा दिया.

प्रिंसिपल ने साधी चुप्पी

इस मामले में जब प्रिंसिपल ऋषिदेव से जानकारी ली गयी तो वह मीडिया के सामने बोलने को तैयार ही नहीं थे. न तो यह बताना चाहते थे मामला क्या है, किस पर आरोप लगे है यहां तक कि जांच में क्या पाया गया प्रिंसिपल वह भी छुपाते रहें. 

खैर मामला जो भी हो इसकी गम्भीरता से जांच होनी चाहिए अगर कोई भी शिक्षक दोषी है तो, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अगर कोई उन्हें बचाने का भी प्रयास करे तो उन्हें भी नहीं बख्शना चाहिए और अगर आरोप बेबुनियाद हो तो भी इसे शिक्षक की मर्यादा का ध्यान रखते हुए, गम्भीरता से लेना चाहिए क्योंकि पहले इसी क्षेत्र के एक स्कूल में छत्राओं के आरोप में पूरा स्टाफ सवालों के घेरे में आ गया था बाद में आरोप गलत साबित हुए थे. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण व परिजन खफा है और पूरे स्टाफ को बदले जाने की मांग कर रहें हैं. इस पूरे मामले में माजरी खोला सरपंच अनिल शर्मा का कहना जो ग्रामीणों व बच्चियों ने आरोप लगाए है, उनके खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

यह भी पढे़ं- OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा

Trending news