Baran News: बारां शहर के माथना रोड पर ढाबे के सामने फायरिंग कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों बदमाश आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही सिर मुंडवाकर शहर में शुक्रवार शाम को पैदल मार्च निकाला.
Trending Photos
Baran News: बारां शहर के माथना रोड पर ढाबे के सामने फायरिंग कर युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने तीनों बदमाश आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश आरोपियों का सिर मुंडवाकर शहर में शुक्रवार शाम को पैदल मार्च निकाला. पुलिस आरोपियों को तस्दीक के लिए घटनास्थल पर लेकर गई, जहां पुलिस ने आरोपियों से घटनाक्रम के बारे में गहनता से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. पुलिस 2 आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद कर चुकी है.
पुलिस ने दी जानकारी
बारां कोतवाली सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक-एक देसी कट्टा, एक-एक कारतूस और एक खाली कारतूस का खोल बरामद किया है. 5 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को जेल भेज दिया है.
20 अगस्त को हुई थी घटना
सीआई रामविलास मीणा ने बताया कि 20 अगस्त की रात को माथना तिराहा निवासी दुर्गेश सुमन माथना रोड स्थित ढाबे के बाहर खड़ा था. इस दौरान नयापुरा निवासी गौतम सुमन, गोपाल कॉलोनी निवासी ललित प्रजापति, अभिषेक बैरवा वहां आए, जिनसे किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर दुर्गेश के साथ गाली-गलौच कर धक्का-मुक्की कर दी थी. दुर्गेश ने मिर्ची पाउडर फेंका तो एक बार तीनों आरोपी वहां से भाग गए थे.
ईंट से दुर्गेश पर हमला किया था
वहीं वापस आकर कुछ ही देर बाद तीनों आरोपी वापस ढाबे पर गए, जहां अभिषेक ने ईंट से दुर्गेश पर हमला किया था. ललित प्रजापति और गौतम सुमन ने युवक पर फायर कर दिए थे. घायल युवक की मौत होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था. मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें-Weather Update: राजस्थान में मानसून फिर मचाएगा तबाही! इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!