Baran Crime News:आपने कई बार डमी कैंडिटेस को परीक्षा देते हुए देखा और सुना होगा,लेकिन आज एक ऐसा मामला सामने आया है,जिससे शिक्षा विभाग हिल गया है. राजस्थान में डमी शिक्षक का मामले ने सरकार को भी हैरान करके रख दिया है.
Trending Photos
Baran Crime News:राजस्थान के बारां जिले में पति पत्नी द्वारा फर्जीवाडे का मामला सामने आया है,जहां शिक्षक दंपति को 9.31 करोड़ रूपए शिक्षा विभाग को लौटाने होंगे.इन शिक्षक दंपति की करतुत ने सरकार की निंद उड़ा दी है.
आपको बता दें कि राजस्थान सरकार बारां के एक शिक्षक दंपति से 9.31 करोड़ रूपए वसूलेगी. इस राशी के रिकवरी के लिए शिक्षा विभाग ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है.ये दंपति पेशे से शिक्षक हैं और दोनों ने शिक्षा विभाग को लूटा है.
आपको बता दें कि दंपति पती विष्णु गर्ग 1996 एवं उसकी पत्नी मंजू गर्ग 1999 में शिक्षक के पद पर तैनात हुए थे,जिसके बाद दोनों ने खुद स्कूल ना जाकर, डमी शिक्षक रख कर छात्रों को पढ़ाया करते थे, लेकिन एक दिन औचक निरीक्षण में इन दोनों की करतुत पकड़ी गई.
पुलिस ने इन दोनों पर धारा 420 , 409 ग़बन कीं मामला दर्ज किया है.वहीं इस मामले के बाद सरकार ने इन दोनों की गिरफ्तारी के निर्देश पुलिस को दिए है. पिछले 25 सालों से दोनों दंपति राजकीय विद्यालय राजपुरा में शिक्षक के पद पर स्थापित हैं.
दोनों ने स्कूल ना जाकर अपने स्थान पर दो अन्य लोगों से डमी अध्यापकों से कार्य करवाते थे,जिनको ये मासिक शुल्क के रूप में 5000 दिया करते थे.औचक निरीक्षण में बारां प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की.
जांच में ये भी खुलासा हुआ की दोनों ने पोषाहार में भी फर्जीवाड़ा किया है, प्रशासन जब स्कूल पहुंची तो वहां विष्णु गर्ग के उपस्थिति रजिस्टर में थी, लेकिन मंजू गर्ग को लीव पर बताया गया.प्रसाशन की कार्यवाही के बाद से ही दोनों फरार चल रहे हैं.इस केस को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी बयान दिया था.मदन दिलावर ने कहा था कि येसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें:160 विधायक परिवार चखेंगे शुद्ध मसाले,आवासीय परिसर में खुलेगा कॉनफैड स्टोर्स