बाड़मेर: पौधारोपण के साथ सोच बदलो जीवन बदल जायेगा कार्यक्रम का आगाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1241551

बाड़मेर: पौधारोपण के साथ सोच बदलो जीवन बदल जायेगा कार्यक्रम का आगाज

बाड़मेर में मुख्यालय पर लायंस क्लब इंटरनेशनल सत्र 2022-23 सोच बदलो जीवन बदल जायेगा थीम के तहत स्थानीय चौहटन रोड़ स्थित डा भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया गया. 

पौधारोपण के साथ सोच बदलो जीवन बदल जायेगा कार्यक्रम का आगाज.

बाड़मेर: जिला मुख्यालय पर लायंस क्लब इंटरनेशनल सत्र 2022-23 सोच बदलो जीवन बदल जायेगा थीम के तहत स्थानीय चौहटन रोड़ स्थित डा भीमराव अम्बेडकर सर्किल पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आगाज किया गया. जिले में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक सरोकार कार्य करने का लायंस क्लब मालानी सदस्यों ने संकल्प लिया. कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब मालाणी व टीम बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ. इस अवसर पर के क्लब के वरिष्ठ लायंस सदस्य व्याख्याता संपत जैन के जन्मदिन पर आमजन को सोच बदलो,जीवन बदल जायेगा थीम का संदेश देने के उद्देश्य से पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया गया.

क्लब के अध्यक्ष डा घेवरचंद लखारा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने विशेष अवसर अथवा जिंदगी में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए.साथ ही उस पौधे की सार संभाल अपने बच्चे की परवरिश की तरह करनी चाहिए.

यातायात प्रभारी डिंपल कंवर ने कहा कि जिस प्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है,ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है. पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं. इसकी निरंतरता बनाए रखने में लायंस क्लब मालाणी जिलेभर में लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहा है,जो बेहद ही सराहनीय कार्य है.

इस अवसर पर टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल,भैरूसिंह फुलवारिया,पूर्व अध्यक्ष इंद्रप्रकाश पुरोहित,व्याख्याता लायन संपत जैन,लायन कैलाश कोटडिया,डॉ.हरीश जांगिड,डॉ.गौरधन सिंह जहरीला,सचिव अबरार मोहम्मद,लायन राकेश बोथरा इत्यादि क्लब सदस्यों ने अम्बेडकर सर्किल पर सघन पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

Trending news