Cyclone Biparjoy: राजस्थान के बाड़मेर समेत कई इलाकों में बिपरजॉय चक्रवात कहर बरपाने का अनुमान है. जिसके कारण बॉर्डर इलाके में सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगातार जवानों को तूफान के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रखा गया है साथ ही जिला मुख्यालय पर भी सीमा सुरक्षा बल ने चक्रवर्ती तूफान से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
Trending Photos
Cyclone Biparjoy: बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए बाड़मेर जिले में सेना की राहत एवं बचाव टुकड़ियों ने पूर्वाभ्यास किया. इन टुकड़ियों में शामिल अधिकारियों एवं जवानों ने सैन्य क्षेत्र, जेएसडब्ल्यू माइनिंग, साउथ वेस्ट माइनिंग समेत अन्य इलाकों में आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्याें का प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया.
देश को बाहरी एवं आंतरिक समस्त प्रकार के खतरों से बचाने के अपने प्रण के अनुरूप जालीपा मिलिट्री स्टेशन में तैनात सैनिकों ने जिला मुख्यालय एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में बिपरजॉय चक्रवात के कारण बनी आपात के स्थिति अनुसार अपने आप को विभिन्न निर्धारित राह्त एवं बचाव टुकड़ियों में बांट कर आपदा प्रबंधन के अपने कार्यों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास किया. मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी के तहत बाड़मेर समेत प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र स्थित कई अन्य जिलों में बिपरजॉय चक्रवात के कारण भारी वर्षा एवं तीव्र गति की हवाओं का अनुमान है.
इसके मददेनजर सैन्य क्षेत्र में अभ्यास के अतिरिक्त राहत एवं बचाव दलों ने अपने-अपने नामित अधिकारियों के नेतृत्व में जिलाधिकारी आवास,जे एस डब्लू माइनिंग, साउथ वेस्ट माइनिंग समेत प्रमुख स्थानों पर जाकर उच्चाधिकारियों से मिलकर आपात कालीन स्थिति में अमल में लाई जाने वाली साझा योजनाओं की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: राजस्थान के इन जिलों के लोग रहें अलर्ट, जमकर कहर बरपाएगा बिपोर्जॉय तूफान, जानिए हर अपडेट
इसके अलावा बॉर्डर इलाके में सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगातार जवानों को तूफान के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रखा गया है साथ ही जिला मुख्यालय पर भी सीमा सुरक्षा बल ने चक्रवर्ती तूफान से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. वहीं सबसे ज्यादा संभावित खतरे वाले स्थानों सेड़वा चौहटन धोरीमना में भी सेना की अलग-अलग टुकड़ियों को तैनात किया गया है.