Gudamalani: धोरीमन्ना में कृषि उपज मंडी समिति के लिए एडवोकेट विशनसिंह चुने गए अध्यक्ष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436473

Gudamalani: धोरीमन्ना में कृषि उपज मंडी समिति के लिए एडवोकेट विशनसिंह चुने गए अध्यक्ष

Gudamalani: नवगठित कृषि उपज मंडी समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति धोरीमन्ना में आयोजित की गई, जिसमें एडवोकेट विशन सिंह धोरीमन्ना कृषि उपज मंडी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए.

Gudamalani: धोरीमन्ना में कृषि उपज मंडी समिति के लिए एडवोकेट विशनसिंह चुने गए अध्यक्ष

Gudamalani, Barmer: बाड़मेर जिले के गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के धोरीमन्ना में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 की धारा 3 के तहत सम संख्या अधिसूचना 25 सितंबर 2018 द्वारा कृषि उपज मंडी समिति बाड़मेर के क्षेत्र में पंचायत समिति धोरीमन्ना एवं गुडामालानी के समस्त क्षेत्र को पृथक कर एक  नई कृषि उपज मंडी समिति धोरीमन्ना की स्थापना की घोषणा करते हुए अधिनियम की धारा 4, 6 और 8 के तहत समसंख्यक अधिसूचना 23 मई 2022 के द्वारा स्वतंत्र कृषि उपज मंडी समिति धोरीमन्ना श्रेणी की घोषणा की गई.

जिसमें कृषक वर्ग, व्यापार वर्ग, सहकारी विपणन सोसायटी, स्थानीय निकाय, विधानसभा सदस्य और राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्यों को मनोनीत किया गया, जिसमें कुल 11 सदस्य मनोनीत किए गए. अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नवगठित कृषि उपज मंडी समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को कृषि उपज मंडी समिति धोरीमन्ना में आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई 9:30 से 10:30 तक अध्यक्ष पद के लिए आवेदन प्रस्तुत किए गए.

जिसमें दो आवेदन प्रस्तुत हुए पहला एडवोकेट विशनसिंह और दूसरा नवली देवी ने अध्यक्ष पद के लिए अपने आवेदन पेश किए सदस्यों की मंशा अनुसार लंबी मंत्रणा के बाद नवली देवी ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन वापस ले लिया जिसके चलते एडवोकेट विशन सिंह धोरीमन्ना कृषि उपज मंडी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए.

नाखुश नजर आईं नवली देवी

कृषि उपज मंडी समिति धोरीमन्ना के अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट विशन सिंह और नवली चौधरी ने नामांकन भरा था लेकिन सदस्यों के दबाव के चलते नवली देवी को अपना नामांकन वापस लेना पड़ा, जिसके चलते नवली चौधरी नाराज नजर आई नामांकन वापस लेने के बाद नवली देवी ने चुनाव अधिकारियों से अपने सदस्य पद से इस्तीफा देने की भी बात कही. हालांकि अभी तक नवली देवी ने अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है.

कृषि उपज मंडी समिति द श्रेणी धोरीमन्ना के विशनसिंह पिता बलवंत सिंह निवासी ग्राम मुकने का तला दूदू के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर कृषि उपज मंडी समिति धोरीमन्ना के प्राधिकृत निर्वाचन अधिकारी और उपखंड अधिकारी लाखाराम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट विशनसिंह को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाकर प्रमाण पत्र सौंपा. इस दौरान कृषि उपज मंडी कृषक वर्ग सदस्य हेमाराम बांटा, जालम सिंह टूंकिया, दानाराम बारासण, सांवलाराम भेडाणा, नवली देवी उड़ासर, व्यापार वर्ग से महेंद्र कुमार धोरीमन्ना, सहकारी विपणन सोसाइटी से भिंयाराम डबोई, स्थानीय निकाय से धोरीमन्ना सरपंच मनोहर बिश्नोई, राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्य दोदा खान कोलियाना, पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी सहित बड़ी संख्या में कृषक व्यापार वर्ग के लोग मौजूद रहे.

कल होगा उपाध्यक्ष का चुनाव

कृषि उपज मंडी समिति धोरीमन्ना का अध्यक्ष निर्विरोध चुने जाने के बाद उपाध्यक्ष के पद को लेकर चुनाव शनिवार को आयोजित किए जाएंगे जिसमें सुबह 9:30 से 10:30 तक आवेदन प्रस्तुत होंगे आवेदनों की जांच के बाद दोपहर 11:00 से 12:00 तक नाम वापसी का समय रहेगा दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक मतदान का समय रहेगा जिसके तुरंत बाद मतगणना होगी.

 राजस्थान के टोंक में शौच करने गई विवाहिता का अपहरण, 22 दिन तक नशीले इंजेक्शन लगाकर गैंगरेप

Trending news