Bhilwara News: कस्बे के मेजा रोड़ पर स्थित भील बस्ती में अजगर सांप के अंडे दिखने की बात पर हड़कंप मच गया. सूचना पर मांडल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वनपाल सहित पांच सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू किया.
Trending Photos
Bhilwara News: कस्बे के मेजा रोड़ पर स्थित भील बस्ती में अजगर सांप के अंडे दिखने की बात पर हड़कंप मच गया. सूचना पर मांडल पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वनपाल सहित पांच सदस्यीय टीम ने रेस्क्यू किया.
जानकारी भील बस्ती में जगनाथ हरिजन के मकान की नीव में ग्रामीणों द्वारा अजगर के अंडे दिखने की सूचना मिली. सूचना पर वन विभाग के वनपाल-लालचंद खटीक व सहायक वनपाल चंद्र प्रकाश माली मौके पर पहुंचे. रेस्क्यू टीम के नारायण लाल बैरवा से संपर्क किया, तो रेस्क्यू टीम के नारायण लाल बैरवा और उनके सहयोगी साथी मनोज कुमार गोस्वामी व नारायण बैरवा ने मकान की नींव से सांप का रेस्क्यू किया. लेकिन वह अजगर की बजाय अजगर के जैसा दिखने वाला कॉमन सेंड बोआ निकला. जिसे रसेल बोआ भी बोला जाता हैं.
उन्होंने बताया कि इस प्रजाति के सांप में जहर नहीं होता है. इसी रेस्क्यू के दौरान हमे कॉमन ट्रिंकेट स्नेक के 10 अंडे मिले. एक अंडा फूट गया था. उसमें से ट्रिंकेट स्नेक का बेबी निकला था. ट्रिंकेट स्नेक भी बिना जहरीला सांप है. सांप के अंडे और बेबी ट्रिंकेट को और कॉमन सेंड बोआ को सुरक्षित फॉरेस्ट एरिया में छोड़ा. इस दौरान मौके पर क्षैत्र से भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-