भीलवाड़ा के लुहारिया मामले में जारी धरना खत्म, पुलिस और धर्नारत लोगों के बीच हुई सुलह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1807713

भीलवाड़ा के लुहारिया मामले में जारी धरना खत्म, पुलिस और धर्नारत लोगों के बीच हुई सुलह

Bhilwara, Mandal : लुहारिया मामले में निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बेठे रहे. बुधवार दोपहर बाद पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम शर्मा, व्रताधिकारी कन्हैया लाल और थानाधिकारी मुकेश वर्मा आदि अधिकारियों और धरने पर बेठे लोगों के बीच वार्ता हुई. 

 

भीलवाड़ा के लुहारिया मामले में जारी धरना खत्म, पुलिस और धर्नारत लोगों के बीच हुई सुलह

Bhilwara, Mandal : लुहारिया मामले में निर्दोष लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों लोग तहसील कार्यालय के बाहर धरने पर बेठे रहे. बुधवार दोपहर बाद पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम शर्मा व्रताधिकारी कन्हेया लाल थानाधिकारी मुकेश वर्मा आदि अधिकारियो और धरने पर बेठे लोगो के बीच वार्ता हुई. और वार्ता के बाद धरना समाप्ति की घोषणा की गई. वार्ता में पुलिस अधिकारियो ने वार्ताकारों को बताया मामला न्यायालय में है, और गिरफ्तार किये गए लोगों को न्यायालय के आदेश के बाद ही छोड़ा जा सकेगा. 

आपोपियों को न्यायालय में किया पेश

वहीं, स्थानीय न्यायालय में आज गिरफ्तार लोगों को पेश किया गया जिनको न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश हुए. पूर्व मंत्री ने बताया हमारी बातो को पुलिस के अधिकारियो ने सुना और हमे आश्वस्त किया कि किसी भी बे गुनाह को गिरफ्तार नही किया जायेगा साथ ही जितने भी नामजद आरोपी है उनकी गिरफ्तारी भी जब तक मामले की पूरी तरह से जांच नही हो जाती है तब तक नही की जायेगी. 

निर्दोश लोगों की ना हो गिरफ्तारी

धरने पर बैठने वालो ने अपनी मांगो को लेकर पुलिस के अधिकारीयो को एक पत्र दिया जिसमे निर्दोष लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाये. राजकार्य में बाधा की धारा को हटाया जाये. जब्त शुदा वाहनों को जल्दी छोड़ा जाये आदि. दो दिवसीय धरने में पूर्व नेता प्रतिपक्ष जिला परिषद कमल सिंह पुरावत, लुहारिया सरपंच मणिराज सिंह, प्रद्युमन सिंह, नन्द लाल गुर्जर, मांडल मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लोहार, बागोर मण्डल अध्यक्ष श्रवण सिंह, मदन भंडारी, गोपाल सारस्वत, रामपाल जाट, दशरथ सिंह, सांवर लाल शर्मा, कालू जाट सहित कई लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें...

जेल में हुआ प्यार और हो गई प्रेग्नेंट, ऐसी थी लेडी डॉन पूजा की लव स्टोरी...

Trending news