भीलवाड़ा: एकादश कुंडीय रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई शोभायात्रा,महिलाओं ने किया नृत्य
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1683077

भीलवाड़ा: एकादश कुंडीय रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई शोभायात्रा,महिलाओं ने किया नृत्य

भीलवाड़ा न्यूज: एकादश कुंडीय रुद्र महायज्ञ को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इसमें महिलाओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया.बता दें कि धानेश्वर में 6 से 14 मई तक एकादश कुंडीय रुद्र का आयोजन होने जा रहा है.

भीलवाड़ा: एकादश कुंडीय रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई शोभायात्रा,महिलाओं ने किया नृत्य

Shahpura,Bhilwara: तीर्थ स्थल धानेश्वर में 6 से 14 मई तक आयोजित होने वाले एकादश कुंडीय रुद्र महायज्ञ को लेकर आज शनिवार को फूलियाकलां कस्बे मे भव्य एवं एतिहासिक कलशयात्रा एवं शोभायात्रा निकाली गई. आयोजन को लेकर कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान दोपहर तक स्वैच्छिक रूप से बंद रखें.
 
तीर्थ स्थल धानेश्वर में स्वर्गीय महंत बाबा नारायण दास त्यागी महाराज की 31वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में नारायण धाम आश्रम धानेश्वर में 6 से 14 मई तक महंत शंकर दास त्यागी महाराज के सानिध्य में होने वाले एकादशी कुंडिया रुद्र महायज्ञ , राम कथा एवं संत सम्मेलन आयोजन को लेकर कस्बे में भव्य एवं ऐतिहासिक कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गई.

शोभायात्रा का जगह जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. शोभायात्रा में हाथी , घोड़े , रथ सहित ठाकुर जी का विमान चल रहा था. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में लगभग 500 महिलाएं लाल चुनरी ओढ़ के अपने सिर पर कलश लिए भजनों पर नाचते हुए चल रही थी. कलश यात्रा कस्बे के तेजाजी थानक से सुबह 9:00 बजे रवाना होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए लगभग ढाई किलोमीटर दूर आयोजन स्थल नारायणधाम आश्रम घानेश्वर पहुंची.

यात्रा में दूरदराज से आए संत महात्मा भी मौजूद थे. आयोजन को लेकर कस्बे के व्यापारियों ने स्वैच्छिक बाजार बंद रखकर आयोजन को भव्यता प्रदान की. वहीं बालाजी अखाड़ा के कलाकारों ने जगह जगह अखाड़ा प्रदर्शन किया. रुद्र महायज्ञ को लेकर आयोजन स्थल पर चार मंजिला यज्ञ मंडप तैयार किया गया है. महायज्ञ के तहत आज शोभायात्रा के धानेश्वर पहुंचने के बाद दशविधि स्नान , पंचांग पूजन , मंडप प्रवेश , देव स्थापना , आचार्य विप्र पूजन कार्यक्रम हुआ . आयोजन कमेटी के आशाराम वैष्णव एवं सांवरलाल गोदारा ने बताया कि एकादश कुंडीय रूद्र महायज्ञ के साथ साथ प्रतिदिन दोपहर मे 2 से शाम 6 बजे तक रामकथा का आयोजन एवं संत सम्मेलन आयोजित होगा . 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics- एक बार फिर 'समधियाने' पहुंची वसुंधरा राजे, निभाया समधन होने का फर्ज, खूब मिला समर्थन

यह भी पढ़ें- Nagaur: लाडनूं के वकील को लॉरेंस गैंग की धमकी, भाइयों को परेशान न करो वरना जिंदगी खराब कर देंगे

Trending news