सांवरिया सेठ के पद यात्रियों का बस स्टैंड पर हुआ स्वागत अभिनंदन, यह रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1273416

सांवरिया सेठ के पद यात्रियों का बस स्टैंड पर हुआ स्वागत अभिनंदन, यह रहे मौजूद

भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में श्री सांवरिया सेठ सेवा समिति के तत्वाधान में कादेड़ा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैदल यात्रा कादेड़ा से सांवरिया सेठ के रवाना हुईं. 

यात्रियों का बस स्टैंड पर हुआ स्वागत

Shahpura: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में श्री सांवरिया सेठ सेवा समिति के तत्वाधान में कादेड़ा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पैदल यात्रा कादेड़ा से सांवरिया सेठ के रवाना हुईं. 

पद यात्रियों के जत्थे को गांव के मौत वीर समाजसेवी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया. पद यात्रियों का जत्था टुकड़ियों में सांवलिया सेठ की जय घोष करते हुए अलग-अलग टुकडियों में आगे बढ़ रहे थे, ऐसे लग रहा था जैसे गांवों में हरि कीर्तन या रामधुनी हो रही हो. 

यह भी पढ़ें - Sawan 2022: न्याय के देवता के रूप में पूजे जाते हैं भगवान भोलेनाथ, जानें अनोखी कहानी

भगवान की धूनी के साथ ही नाचते-गाते जोशीले अंदाज में आगे बढ़ रहे थे. गांव में जगह-जगह पद यात्रियों का स्वागत सत्कार किया गया. वहीं पदयात्रियों के शाहपुरा पहुंचने पर भव्य स्वागत सत्कार किया गया. कादेड़ा के यात्रियों के साथ ही शाहपुरा क्षेत्र के पद यात्रियों भी सम्मिलित हो गए. 

देखते-देखते कारवां बढ़ता गया और जयघोष के साथ ही यात्रा नाच-गान, हरि कीर्तन के साथ शाहपुरा के कलीजरी गेट होते हुए सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहा से बस स्टैंड पहुंचने पर भाजपा नेता एडवोकेट अविनाश जीनगर के नेतृत्व में कस्बे वासियों और पदाधिकारियों द्वारा पैदल यात्रियों को दुपट्टा माला पहनाकर जय घोष के साथ सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी. 

इस दौरान कस्बे वासी भी एकत्रित हो गए और सभी का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी गई. पैदल यात्रा विगत कई वर्षों से आयोजित हो रही है. क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की मंगल कामना को लेकर पद यात्रियों का जत्था रवाना हुआ, जो निरंतर जारी है. पद यात्रियों का जय घोष के साथ स्वागत किया गया. 

स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूर्व उपप्रधान गोपाल धुपड, एससी मोर्चा जिला महामंत्री एडवोकेट अविनाश जीनगर, पार्षद स्वराज सिह, व्यवसायी सुनील जैन, परमेशवर कुमावत, रतन कुमावत, हीरा लाल कुमावत, परसा कुमावत, यात्री गण सहित शहर वासी उपस्थित रहे.

Reporter: Mohammad Khan

भीलवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अन्य बड़ी खबरें

ERCP को लेकर भाजपा ने जानबूझकर गलत तथ्य पेश किए-गोविंद सिंह डोटासरा

कुरंजा पधारे, झुंझुनूं के बांसियाल, खेतड़ी को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की कवायद

रणवीर सिंह के बाद उर्फी जावेद हुई न्यूड, गुलाब की पंखुड़ियों से खुद को ढका

Trending news