Khajuvala: जिले में विद्यालयों मे रिक्त पदों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अलग अलग गांवो में छात्र और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी छात्र और ग्रामीणों को समझाइश करते दिखाई दे रहे है.
Trending Photos
Khajuvala: प्रदेश सरकार एक और तो शिक्षा विभाग प्रदेश भर में विद्यालयों को क्रमोन्नत कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के दावे कर रही है. दूसरी ओर गांवों में स्थित विद्यालयों में अध्यापकों की कमी के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में अब मजबूरी में ग्रामीणों और विद्यार्थियों के द्वारा विद्यालयों के तालाबंदी कर शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग की जा रही है.
ऐसे में आज खाजूवाला के 4BGM भागु गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापकों के पद भरने की मांग को लेकर स्कूल के विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर रिक्त पड़े शिक्षकों के पद भरने की मांग की ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कई बार पहले भी अवगत करवाने के बाद भी आज तक विद्यालय में रिक्त पद नहीं भरे गए जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें- जालोर में शहीद सुखराम की प्रतिमा को बहनों ने बांधी राखी तो लोगों ने कहा- ऐसा प्यार कहां
जिले में विद्यालयों मे रिक्त पदों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में पिछले कई दिनों से अलग अलग गांवो में छात्र और ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी छात्र और ग्रामीणों को समझाइश करते दिखाई दे रहे है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस विद्यालय में 165 बच्चों का नामांकन हैं, लेकिन यहां पर 8 अध्यापकों के पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 4 ही अध्यापक ड्यूटी पर आते हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी समाधान नहीं हुआ. इसलिए आज ग्रामीणों ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर आक्रोश जताया.
बीकानेर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें