Lunkaransar News: कीचड़ की समस्या का हुआ हल, दो जेसीबी से कराई गई जाम सीवरेज की सफाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1231082

Lunkaransar News: कीचड़ की समस्या का हुआ हल, दो जेसीबी से कराई गई जाम सीवरेज की सफाई

प्री मानसून की बरसात से नापासर कस्बे के मेन बाजार में बरसाती पानी का जमाव और सीवरेज चैंबर जाम होने से पिछले तीन दिनों से आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही थी.

कीचड़ की समस्या का हुआ हल

Lunkaransar: प्री मानसून की बरसात से नापासर कस्बे के मेन बाजार में बरसाती पानी का जमाव और सीवरेज चैंबर जाम होने से पिछले तीन दिनों से आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ रही थी. ग्राम पंचायत प्रशासन ने ग्राम विकास अधिकारी को मौके पर भेजकर सफाई कर्मियों और दो जेसीबी की सहायता से जाम सीवरेज की सफाई करवाई. वहीं वर्षों से जो चेंबर जाम था जिसकी वजह से भैरव जी मंदिर पर बाहर बना हुआ चेंबर भी जाम रहता था.

हाल में हुई बारिश की वजह से मुख्य बाजार से बीकानेर जाने वाली सड़क पर जो पानी का जाम लगा हुआ था उसको लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन पिछले काफी दिनों से सक्रिय नजर आ रहा था और चारों तरफ विभाग के कार्मिकों को लगाकर ग्राम पंचायत के ठेकेदार शिव सिंह को इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर इस चेंबर जाम को खोलने के लिए कहा था. पिछले पांच दिनों से प्रयास करते करते आखिर में जमा पानी से निजात मिल गई. 

ग्राम पंचायत द्वारा जेसीबी मशीन और कार्मिक लगाकर इस चेंबर की खुदाई करवाकर इसमें से सारा कचरा निकाल कर मुख्य सड़क पर पड़े हुए पानी को चेंबर के रास्ते से निकाला गया. ग्राम पंचायत सरपंच सरला देवी ने बताया कि शिविर लाइन सफाई के लिए जेट मशीन मंगवाने के लिए जिला कलेक्टर महोदय को पत्र द्वारा अवगत करवाया हुआ है जैसे ही जेट मशीन नापासर में आती है एक बार पुनः इन जाम पड़ी शिविर लाइनों को साफ करवा दिया जाएगा.

Reporter: Tribhuvan Ranga

यह भी पढ़ें - 

बीकानेर में 24 घंटे के रेस्क्यू के बाद नहर में मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news